अफगानिस्तान में तालिबान ने किए हमलें में २६ सैनिक मारे गए

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकाबुल – नए वर्ष की पूर्वसंध्या पर तालिबान ने अफगानिस्तान के अलग अलग प्रांतों में किए हमलों में २६ सैनिक मारे गए है| इस दौरान हुई मुठभेड में सुरक्षा दलों ने तालिबान के १० आतंकियों को ढेर किया है| अल्पावधी के लिए भी अफगान सरकार के साथ युद्धविराम करना मुमकिन नही है, यह ऐलान करने के बाद पिछले चार दिनों में तालिबान ने अफगान सुरक्षा यंत्रणा पर किया यह दुसरा बडा हमला साबित हुआ है|

अफगान सेना ने साझा की हुई जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम उत्तरी अफगानिस्तान के तीन प्रांतों में आतंकी हमलें हुए| कुंदूझ, बल्ख और तखर इन तीन शहरों में यह हमलें किए गए| इनमें से कुंदूझ में हुए हमले में १० अफगान सैनिक मारे गए और चार जख्मीं हुए| इसके बाद बल्ख में लष्करी चौकी पर हमला करके आतंकियों ने नौ पुलिस अफसरों को मार दिया| इस मुठभेड के बाद चार पुलिस लापता हुए है

मंगलवार की रात तखर में आतंकी एवं अफगान सुरक्षा सैनिकों के बीच हुई मुठभेड में सात सैनिक मारे गए है और इस दौरान १० आतंकियों को ढेर किया गया है| स्थानिय यंत्रणाओं ने साझा की जानकारी के अनुसार इन तीनों हमलें की जिम्मेदारी तालिबान ने उठाई है| तालिबान का प्रवक्ता झबिहुल्लाह मुजाहिद ने इन हमलों की जानकारी प्रदान की| साथ ही अफगान सुरक्षा यंत्रणा में भी तालिबान ने घुसपैठ करने का दावा दावा किया|

इससे पहेल भी तालिबान ने अपने जिहादी अफगान पुलिस और सेना में शामिल हुए है, यह ऐलान भी किया था| पर, अफगान सुरक्षा यंत्रणाओं ने तालिबान का यह दावा ठुकराया था| तालिबान के आतंकी अफगान सुरक्षा यंत्रणा को लक्ष्य करने के लिए अफगान सुरक्षा यंत्रणा की वर्दी का इस्तेमाल कर रहे है| पर, अफगान सुरक्षा यंत्रणा में किसी भी तरह से तालिबान की घुसपैठ नही हुई है, यह बात अफगान सरकार?और सेना ने कही है|

नए वर्ष की पृष्ठभूमि पर देश में हो रहे हमलें तालिबान बंद करें, इस लिए युद्धविराम करने का प्रस्ताव अफगान सरकार ने पिछले हफ्ते में रखा था| अफगान जनता के लिए तालिबान यह प्रस्ताव स्वीकार करें, यह निवेदन भी अफगान सरकार ने किया था| रविवार के दिन तालिबान की शूरा कौंसिलने यह प्रस्ताव स्वीकार ने का और अल्पावधी के लिए युद्धविराम करने का ऐलान भी किया था|

पर, अगले कुछ ही मिनिटों में तालिबान ने अफगान सरकार औड़ सुरक्षा यंत्रणा के साथ युद्धविराम मुमकिन ना होने का ऐलान करके हमलें का सत्र शुरू किया| इसके बाद तालिबान ने सोमवार के दिन हेल्मंड प्रांत में किए हमले में २७ लोगों की मौत हुई| उसके २४ घंटों में ही उत्तरी अफगानिस्तान के तीन प्रांतों में हमलें किए गए| इन हमलों में अपने जिहादीयों ने अफगान पुलिस और सेना को लक्ष्य किया है, यह दावा तालिबान ने किया| पर, तालिबान के हमलें में आम नागरिक भी मारे जा रहे है, यह आलोचना सरकार, सेना और अफगान जनता कर रही है| इस वजह से अफगानिस्तान में तालिबान के विरोध में बना क्रोध काफी उंचाई तक बढ चुका है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.