दो महीनों में इस्रायल-हिजबुल्लाह संघर्ष शुरू होगा – हिजबुल्लाह प्रमुख ने की अपने कमांडर्स को सूचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरूत – इस्रायल ने लेबनान-हिजबुल्लाह के विरोध में युद्ध का ऐलान करे, यह मांग इस्रायल के वरिष्ठ अधिकारी ने की है| ऐसे में ही हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने भी अपने वरिष्ठ कमांडर्स की बैठक बुलाकर अगले दो महीनों में इस्रायल के साथ संघर्ष भडकेगा, यह सूचना करने की बात उजागर हुई है| ‘इसके आगे के संघर्ष में मैं आपके साथ नही रहूंगा’, यह कहकर नसरल्लाह ने अपनी हत्या होने की संभावना स्पष्ट की है, ऐसा दावा एक कुवैती समाचार पत्र ने किया है|

प्रसिद्ध कुवैती पत्र ‘एलिजाह जे मॅग्नीअर’ इस पत्रकार के दाखिले से यह वृत्त जारी किया गया है| इसमें यह कहा गया है की, ‘हिजबुल्लाह प्रमुख ने अपने कमांडर्स के साथ हाल ही में एक खास बैठक करके उन्हें अगले संघर्ष के लिए तैयार रहने के आदेश दिए है|’

‘वर्ष २००८ में गाजापर यकायक हमला किया था उसी तरही इस बार इस्रायल लेबनान में भी कार्रवाई करेगा| इस्रायल की सीमा को हिजबुल्लाह से बना खतरा जानककर इस्रायल बडी कार्रवाई कर सकता है| इसीलिए हिजबुल्लाह के सैनिक भी इस्रायल के विरोध में संघर्ष करने के लिए तैयार हो’, यह सूचना नसरल्लाह ने की है, ऐसा इस वृत्तपत्र ने प्रसिद्ध किया है|

इसके लिए इस्रायली सेना लेबनान की सीमा के निकट अपने रियासी इलाके खाली करके उसके बाद ही हमला करेगी, यह दावा हो रहा है| इसके आगे युद्ध में अमरिका, ब्रिटेन और खाडी के कई अरब देश इस्रायल और लेबनान के संघर्ष में शामिल होंगे, यह संभावना भी नसरल्लाह ने व्यक्त की है, ऐसा ‘मँग्नीअर’ ने कही है| हाल ही में हुए चुनाव में बडी सफलता प्राप्त होने से प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू यह संघर्ष शुरू करेंगे, यह दावा नसरल्लाह ने किया है| लेकिन, इस्रायल के विरोध में आगे के संघर्ष के दौरान आप जीवित नही रहेंगे, ऐसा नसरल्लाह ने अपने सहयोगीयों को कहा है, यह दावा भी मँग्नीअर इन्होंने किया|

इसके आगे के संघर्ष में इस्रायल की सेना आपको खतम करेगी, यह डर नसरल्लाह ने जताया है, ऐसा मँग्नीअर का कहना है| लेकिन, अन्य सूत्रों ने यह वृत्त ठुकराया है| साथ ही अगले कुछ घंटों में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह लेबनान की जनता को संबोधित करेंगे, यह जानकारी हिजबुल्लाह ने प्रसिद्ध की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.