बलोचिस्तान में हुए हमलों के लिए ईरान के दहशतगर्द जिम्मेदार – पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने किया आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइस्लामाबाद – पिछले हफ्ते में पाकिस्तान के बलोचिस्तान के माकरन हिस्से में हुए हमले के लिए ईरान की आतंकवादी संगठन जिम्मेदार होने का आरोप पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने किया है| ईरान के आतंकवादियों ने पाकिस्तानी नौसेना एवं तटरक्षक दल के जवानों को ले जानेवाले बस पर हमला करके १४ जवानों को ढेर करने का आरोप भी विदेशमंत्री कुरैशी ने किया है|

इससे पहले भी बलोचिस्तान में हुए हमलों के लिए पाकिस्तान ने ईरान पर जिम्मेदार कहा था| पिछले हफ्ते में गुरुवार को पाकिस्तान के निमलष्करी दल के जवानों के वर्दी में १५ से २० बंदूकधारीयों ने बलोचिस्तान के माकरन कोस्टल हाईवे पर ५ से ६ बसेस रोकी थी| बस में यात्रियों के पहचान पत्र जांच किए गए और बलोच न होनेवाले यात्रियों को ढेर किया था| इस दौरान पाकिस्तान के नौसेना अधिकारी और तटरक्षक दल के अधिकारियों को ढेर करने की जिम्मेदारी स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग करनेवाले बागियों ने स्वीकारी थी|

पाकिस्तान की सरकार ने बलोचिस्तान में हमले के लिए ईरान की राजी अजोई संगर इस अलगाववादी आतंकी संगठन जिम्मेदार होने का आरोप किया है| ईरान की सरकार सिस्तान बलोचिस्तान में छिपे हुए इन आतंकवादियों पर कार्रवाई करें, ऐसी मांग विदेशमंत्री कुरैशी ने की है|

पर ईरान में हो रहे आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तानस्थित आतंकवादी संगठन होने का आरोप इससे पहले ही ईरान ने किया था| कुछ हफ्तों पहले २६ फरवरी के रोज पाकिस्तान की आतंकवादी संगठनों ने ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् के वाहन पर हमला किया था| इस हमले के बाद हमलावर आतंकी पाकिस्तान में भाग गए थे, यह आरोप ईरान ने किया था| साथ ही इस घटना के सबूत भी दिए थे| पाकिस्तान ने इन आतंकवादियों पर कार्यवाही नहीं की तो ईरान पाकिस्तान में घुसकर हमले करेगा, ऐसी कड़ी चेतावनी भी ईरान ने दी थी|

दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान जल्द ही ईरान के दौरे पर रवाना हो रहे हैं| इससे पहले पाकिस्तान ने ईरान पर आरोप किया है| इसकी प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री इम्रान खान इनके ईरान दौरे में उमड़ सकती है| ईरान अफगानिस्तान एवं भारत यह तीनों पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवादियों का केंद्र बनने का आरोप कर रहे हैं| जिसकी वजह से दुनिया भर में पाकिस्तान की बदनामी हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.