चीन और उत्तर कोरिया पर आक्रामक भूमिका अपनाने वाले यून सुक योल दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्राध्यक्ष होंगे

सेऊल – आक्रामक विचारधारा वाले और किसी भी तरह की राजनीतिक पृष्ठभूमि के बिना यून सुक योल दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्राध्यक्ष चुने गए हैं| योल के चयन से दक्षिण कोरिया की सियासत को बड़ा झटका लगा है| कानून के विशेषज्ञ एवं प्रशासकीय अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहे यून सुक योल ने चीन और उत्तर कोरिया के खिलाफ आक्रामक भूमिका अपनाई है| इस वजह से दक्षिण कोरिया के मौजूदा राष्ट्राध्यक्ष मून जे इन ने अपनाई हुई नीति में बदलाव होंगे, ऐसे संकेत विश्‍लेषकों ने दिए हैं| अमरीका और जापान ने योल के चयन का स्वागत किया है और चीन ने सावधानी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज़ की है|

sk-new-president-2बुधवार को राष्ट्राध्यक्ष पद के चुनाव में रिकार्ड ७७ प्रतिशत मतदान हुआ था| इसके नतीजे सामने आते समय कड़ी भिड़ंत देखी गई| ऐसे में मात्र ०.७३ प्रतिशत अधिक वोटों से यून सुक योल राष्ट्राध्यक्ष के पद के लिए विजयी होने का ऐलान किया गया| शुरू में अपक्ष उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरे योल ने पिछले साल विपक्षी ‘पीपल्स पॉवर पार्टी’ के सदस्य थे| फिर भी योल का चयन दक्षिण कोरिया की सियासत में चर्चा का विषय बना है|

‘अपनी जीत दक्षिण कोरिया की जनता की जीत है| आनेवाले दौर में हम कोरियन नागरिकों को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर ध्यान देंगे| अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण कोरिया एक प्रमुख एवं ज़िम्मेदार देश बने, इसके लिए हम कोशिश करेंगे’, इन शब्दों में नव निर्वाचित राष्ट्राध्यक्ष यून सुक योल ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया बयान की| अमरीका और जापान ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्राध्यक्ष का अभिवादन किया है| जापान और दक्षिण कोरिया के बीच सौहार्दता के संबंध बने रहना, वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए अहम है, ऐसा जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने कहा|

sk-new-president-1एशिया में चौथे स्थान की अर्थव्यवस्था दक्षिण कोरिया के सामने फिलहाल चीन और उत्तर कोरिया की हरकतें, कोरोना की महामारी, आर्थिक विषमता की बड़ी चुनौतियाँ होने की बात कही जा रही हैं| मौजूदा राष्ट्राध्यक्ष मून जे इन ने चीन की नाराज़गी से बचने के लिए और आर्थिक सहायता पाने के लिए नरम नीति अपनाई थी| लेकिन, यून ने सरेआम चीन के साथ जारी संबंध ‘रीसेट’ किए जाएँगे, यह इशारा दिया है| उत्तर कोरिया को लेकर भी उन्होंने तानाशाह किम जाँग उन को रोकने के लिए कदम उठाने का इशारा दिया है|

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की वजह से दक्षिण कोरिया की सुरक्षा का खतरा निर्माण होने लगा है| ऐसी स्थिति में अमरीका से अतिरिक्त थाड हवाई सुरक्षा यंत्रणा खरीदकर तैनात की जाएगी’, ऐसा यून ने कहा था| साथ ही आनेवाले दिनों में भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की ‘क्वाड’ संगठन में स्थान प्राप्त करने के लिए दक्षिण कोरिया कोशिश करेगा, ऐसे संकेत भी योल ने दिए थे| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.