‘उत्तर कोरिया के साथ एटमी युद्ध की गहरी संभावना’ : दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्राध्यक्ष की चेतावनी

सेऊल/वॉशिंग्टन, दि. १८ : उत्तर कोरिया द्वारा किए गए नये प्रक्षेपास्त्रपरीक्षण की पृष्ठभूमि पर, अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने, उत्तर कोरिया के साथ बड़ा संघर्ष भडक सकता है, ऐसी चेतावनी फिर एक बार दी है| साथ ही, पहले उत्तर कोरिया की समस्या बातचीत से हल करने की तैयारी दिखाने वाले दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्राध्यक्ष ‘मून जे-ईन’ ने अब उत्तर कोरिया के खिलाफ आक्रामक नीति अपनाई है| बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण लेने के बाद उत्तर कोरिया के खिलाफ एटमी युद्ध भड़कने की संभावना ईन ने जताई, जिसमें ‘उत्तर कोरिया के प्रक्षोभक कारनामों को बरर्दाश्त नहीं किया जाएगा’, ऐसी चेतावनी ईन ने दी|

एटमी युद्धअमरीका और दक्षिण कोरिया के विदेशमंत्रियों के बीच गुरुवार को फोन पर चर्चा हुई| उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परीक्षण से निर्माण हुई परिस्थिति पर यह बातचीत हुई, ऐसा कहा जाता है| ‘व्हाईट हाऊस’ ने इसकी जानकारी नहीं दी| लेकिन अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परीक्षण पर नाराज़ हैं, ऐसा दक्षिण कोरिया के विदेशमंत्रालय ने स्पष्ट किया|

उत्तर कोरिया की समस्या सशर्त बातचीत से सुलझाने के लिए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प तैयार हैं| अन्यथा उत्तर कोरिया के खिलाफ सैनिकी कार्रवाई का विकल्प भी खुला है, ऐसा अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ने कहा, ऐसी जानकारी दक्षिण कोरिया के विदेशमंत्रालय ने दी| इसके अलावा, अमरीका ने उत्तर कोरिया पर वित्तीय प्रतिबंध लगाने की तैयारी की, ऐसा कहा जाता है|

संयुक्त राष्ट्रसंघ स्थित अमरिकी राजदूत निकी हॅले ने कुछ घंटो पहले पत्रकारों को दी जानकारी के अनुसार, अमरीका उत्तर कोरिया को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बहिष्कृत करने की दिशा में गतिविधियाँ बढ़ा रही है| इसके लिए अमरीका ने उत्तर कोरिया के सहयोगी देशों से भी संपर्क बनाया, ऐसा हॅले ने कहा| वहीं, उत्तर कोरिया से अमरीका ही नहीं, बल्कि चीन और रशिया को भी खतरा होने की चेतावनी अमरीका के पॅसिफिक कमांड के प्रमुख ऍडमिरल हॅरि हॅरीस ने दी है|

पिछले ही हफ्ते दक्षिण कोरिया की कमान सँभाले हुए नये राष्ट्राध्यक्ष ‘मून जे-ईन’ ने अपने पहिले ही भाषण में, उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ा रूख़ नहीं अपनायेंगे, ऐसी घोषणा की थी| उत्तर कोरिया से बातचीत के जरिये विवाद सुलझाने के लिए कोशिश की जाएगी, जिसके लिए उत्तर कोरिया की यात्रा करने की घोषणा भी राष्ट्राध्यक्ष ईन ने की थी| लेकिन उत्तर कोरिया द्वारा किये गए प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण के बाद राष्ट्राध्यक्ष ईन की नीति में बदलाव हुए है| प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करके उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की रक्षा समिती के नियमों का उल्लंघन किया है, जिससे विश्‍वशांति और स्थिरता खतरे में आने की आलोचना राष्ट्राध्यक्ष ईन ने की|

इसी दौरान, उत्तर कोरिया का मसला बातचीत से हल किया जाए, ऐसी आग्रहपूर्वक माँग चीन कर रहा है| साथ ही, दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्राध्यक्ष ‘थाड’ इस अमरीका की प्रक्षेपास्त्रभेदक सिस्टम की तैनाती पर फिर से सोचें, ऐसा आवाहन चीन ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.