कोरोना समेत अन्य मुद्दों पर दुष्प्रचार करने वाले चीन पर सोशल मीडिया की कार्रवाई

china-against-social-media-2वॉशिंग्टन/बीजिंग – कोरोना और उइगरवंशियो की गलत जानकारी फैलाने वाले चीन के दुष्प्रचार की मुहिम पर ट्विटर, फेसबुक और इन्स्टाग्राम ने कार्रवाई की है| ट्विटर ने दो हज़ार से अकाऊंटस् बंद किए हैं और फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम ने ६०० से अधिक अकाऊंटस् पर कार्रवाई करने की जानकारी प्रदान की| सोशल मीडिया क्षेत्र की इन कंपनियों की कार्रवाई की वजह से चीन की शासक हुकूमत द्वारा चलाई जाने वाले प्रचार मुहिम की असलियत सामने आई है, ऐसा कहा जा रहा है|

चीन की शासक कम्युनिस्ट हुकूमत ने अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए एवं विरोधियों को प्रत्युत्तर देने के लिए आक्रामक प्रचार मुहिम चलाई है| चीन इसके लिए सोशल मीडिया एवं विदेशी प्रसार माध्यमों का इस्तेमाल कर रहा है, यह दर्शानेवाली कई रपटें प्राप्त हुई थीं| कोरोना की महामारी की पृष्ठभूमि पर चीन की इस मुहिम को अधिक गति प्राप्त होने की बात भी देखी गई ती|

china-against-social-media-1कुछ महीने पहले ही कोरोना की महामारी के उद्गम की फिर से जॉंच करने की भूमिका अमरीका के दबाव के कारण स्वीकारी गई, यह दावा करनेवाले चीनी प्रसारमाध्यमों की सच्चाई का पर्दाफाश हुआ था| चीन के सरकारी माध्यमों ने ‘विल्स एडवर्डस्’ नामक स्विस वैज्ञानिक के बयानों को आधार बताकर ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन’ और अमरीका के खिलाफ यह आरोप लगाए थे| लेकिन, असल में इस नाम का कोई वैज्ञानिक ही ना होने की बात स्विस दूतावास ने स्पष्ट करके चीनी माध्यम से ‘फेक न्यूज’ हटाने के लिए कहा था| इस घटना के कारण कोरोना की महामारी को लेकर झूठ फैलाने की चीन की कोशिश नाकाम हुई थी|

कोरोना के साथ ही झिंजियांग में उइगरवंशी, हॉंगकॉंग का लोकतांत्रिक प्रदर्शन, तिब्बत एवं ताइवान के मुद्दे पर चीन की हुकूमत ने आक्रामक प्रचार मुहिम शुरू की थी| इन मुद्दों पर झूठी जानकारी सोशल मीडिया अकाऊंटस् एवं ग्रूप्स के माध्यम से फैलाई जा रही थी| पश्‍चिमी देशों पर आरोप लगाकर उनकी छवि मलीन करने के लिए चीन कई तरीकों से दुष्प्रचार कर रहा था| इससे जुड़ी काफी शिकायतें प्राप्त होने की बात स्पष्ट होने पर ट्विटर, फेसबुक और इन्स्टाग्राम ने यह कार्रवाई करने की बात स्पष्ट हुई है|

ट्विटर ने दो हज़ार से अधिक अकाऊंटस् के दो नेटवर्क्स पर कार्रवाई करने की जानकारी प्रदान की है| इसके अलावा फेसबुक ने ५२४ अकाऊंटस्, २० पेजेस, चार ग्रूप्स पर कार्रवाई की| इन्स्टाग्राम ने चीन से संबंधित ८६ अकाऊंटस् बंद करने की जानकारी साझा की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.