‘ओमीक्रोन’ की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने का निर्णय स्थगित

नई दिल्ली – कोरोना के नए ‘ओमीक्रोन’ वेरियंट को भारत में फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा के प्रावधान किए जा रहे हैं| इस पृष्ठभूमि पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान १५ दिसंबर से शुरू करने का निर्णय स्थगित किया गया है| एक हफ्ता पहले ही सरकार ने व्यावसायिक स्तर के अंतरराष्ट्रीय उड़ान १५ दिसंबर से फिर से शुरू करने का ऐलान किया था| लेकिन, कोरोना के नए ‘ओमीक्रोन’ वेरियंट को लेकर विश्‍वभर में चिंता जताई जाने पर प्रधानमंत्री ने शीघ्रता से उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन करके इस निर्णय का पुनर्विचार करने की सूचना अधिकारियों से की थी| अब इस निर्णय में देरी हो सकती है, यह अनुमान लगाया जा रहा था|

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज़ी से घट रही है| बीते चार महीनों से नए मामले सामने आने की मात्रा भी लगातार कम हो रही है| मौजूदा स्थिति पर गौर करके गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से बातचीत करके नागरी उड्डयन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान फिर से शुरू करने का निर्णय किया था| देश में सभी कारोबार सामान्य हो रहे है और ऐसे में यह निर्णय करने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी १५ दिसंबर से सामान्य होनेवाली थीं| सिर्फ कोरोना का फैलाव और ‘ओमीक्रोन’ वेरियंट के मामले वाले देशों को अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की सूचि से अलग किया गया था|

बीते वर्ष २३ मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाए गए थे| विदेश से केवल भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए लॉकडाऊन में भी कुछ विमानों के उड़ानों के लिए अनुमति प्रदान की गई थी| कोरोना की पहली लहर खत्म होने के बाद कुछ देशों के साथ ‘एअरबबल’ समझौता करके कुछ उड़ानों को शुरू किया गया था| फिलहाल ३१ देशों में ‘एअरबबल’ के तहत सीमित मात्रा में विमानों की उड़ान जारी है|

‘ओमीक्रोन’ की वजह से यह व्यवस्था और कुछ समय के लिए बंद रहेगी| १५ दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का निर्णय भी अब स्थगित किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.