खशोगी हत्या के मुद्दे पर सौदी ने अमेरिका को फटकारा

खशोगी हत्यारियाध – पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने सौदी अरेबिया के मानवधिकार के उल्लंघन का मुद्दा उठाया। इससे आगबबूला हुए सौदी ने इराक के अबू घरेब कारागृह के मुद्दे पर अमेरिका ने भी मानवाधिकारों का उल्लंघन किया था, इस बात की याद दिलाई।

सन 2018 में तुर्की में सौदी पत्रकार जमाल खशोगी की निर्मम हत्या की गई थी। अमेरिका में राष्ट्राध्यक्ष के चुनावों का प्रचार करनेवाले ज्यो बायडेन ने खशोगी की हत्या के मुद्दे पर सौदी के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार ठहराया था। तथा बायडेन ने घोषणा की थी कि, उन्हें यदि सत्ता मिले तो वे सौदी के मानवाधिकारों का मुद्दा उठाएंगे। पिछले वर्ष राष्ट्राध्यक्षपद संभालने पर बायडेन ने मानावाधिकारों का कारण बताते हुए सौदी की लश्करी सहायता रोक दी। इसलिए अमेरिका-सौदी के संबंधों पर प्रभाव पड़ा था।

अब जब बायडेन ने सौदी के दौरे पर यह मुद्दा उपस्थित किया तो सौदी ने इसका जोरदार जवाब दिया। सौदी परप आरोप लगाने वाली अमेरिका ने भी मानवाधिकारों का भीषण उल्लंघन किया है, इस बात की ओर सौदी ने विश्व का ध्यान आकर्षित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.