अगले साल से रशिया डिजिटल रुबल का इस्तेमाल शुरू करेगी – सेंट्रल बैंक की गवर्नर एल्विरा नबिउलिना

मास्को – डिजिटल रुबल का इस्तेमाल करना रशिया की सेंट्रल बैंक द्वारा प्राथमिकता से अपनाई जानेवाली योजनाओं में से एक हैं| अगले वर्ष से रशिया में इस्तेमाल शुरू करने की तैयारी शुरू हैं, ऐसें संकेत सेंट्रल बैंक की गवर्नर एल्विरा नबिउलिना ने दिए| डिजिटल रुबल के साथ ही ‘मिर बैंकिंग कार्डस्’ का दायरा अन्य देशों में फैलाने की भी कोशिश जारी होने का बयान गवर्नर नबिउलिना ने किया| पश्‍चिमी देशों ने लगाए प्रतिबंधों के पृष्ठभूमि पर रशिया ने बैंकिंग कारोबार के लिए विभिन्न विकल्पों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं| डिजिटल रुबल और मिर कार्डस् यह दोनों योजना इसी का हिस्सा हैं|

फ़रवरी महीने में रशिया ने यूक्रैन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद पश्‍चिमी देशों ने रशियन अर्थव्यवस्था को लक्ष्य करनेवाले सख्त प्रतिबंधों का ऐलान किया था| इन प्रतिबंधों की वजह से रशियन मुद्रा रुबल के मूल्य में अभूतपूर्व गिरावट हुई थी| मार्च महीने के पहले हफ्ते में एक डॉलर के लिए कुल १५० रुबल्स चुकाने पड़ रहे थे| लेकिन, मात्र एक ही महीने में रशियन मुद्रा ने यूक्रैन संघर्ष से पहले का स्तर फिर से प्राप्त करने की सफलता हासिल की हैं| दो दिन पहले हुए कारोबार में एक डॉलर के लिए ८० रुबल्स का दर दर्ज़ हुआ|

रुबल स्थिर होता दिख रहा हैं, फिर भी रशियन अर्थव्यवस्था पर पश्‍चिमी देशों ने लगाए प्रतिबंध अभी भी कायम हैं| अगले समय में इसके अधिक गंभीर परिणाम रशियन अर्थव्यवस्था पर होंगे, ऐसा अनुमान व्यक्त किया जा रहा हैं| इस मुमकिन परिणामों की तीव्रता कम करने के लिए रशिया ने अलग अलग योजनाओं को गति प्रदान करना शुरू किया हैं| रशिया ने कुछ ही दिन पहलें ‘हैलो’ नामक नई पेमेंट सिस्टिम शुरू की थी| इसके बाद अब डिजिटल रुबल और मिर कार्डस् के इस्तेमाल को गति देने की तैयारी शुरू की हुई दिख रही हैं|

डिजिटल रुबल की योजना पर प्राथमिकता से काम जारी हैं| रशिया ने डिजिटल रुबल का नमूना तेजीसे विकसित किया था| फिलहाल विभिन्न बैंकों के साथ ही इसका परीक्षण हो रहा हैं| अगले वर्ष डिजिटल रुबल के प्राथमिक कारोबार की शुरूआत होगी’, ऐसा सेंट्रल बैंक की गवर्नर नबिउलिना ने कहा| रशिया की सेंट्रल बैंक की शुरू हो रही ‘मिर कार्डस्’ अधिक से अधिक देशों में अपनाई जाए, इसके लिए भी कोशिश शुरू हैं, ऐसा नबिउलिना ने कहा|

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल हो रही ‘वीजा’ और ‘मास्टरकार्ड’ ने रशिया की सेवा बंद की हैं| इस वजह से ‘मिर कार्डस्’ का दायरा बढ़ाने की गतिविधियॉं तेज़ की गई हैं| रशिया ने साल २०१५ में इन कार्डस् की शुरूआत की थी| फिलहाल रशिया के अलावा तुर्की, वियनतनाम जैसें आठ देशों में मिर कार्डस् से किए कारोबार को स्वीकारा जा रहा हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.