रशिया ने यूक्रैन के शहर पर दागी ‘हायपरसोनिक मिसाइल’

किव – यूक्रैन के युद्ध के २४वें दिन रशिया ने अपने हायपरसोनिक मिसाइल से हमला करने का ऐलान किया| इसी बीच इस युद्ध की काफी बड़ी कीमत रशिया की अगली पीढ़ियों को चुकानी पड़ेगी, ऐसा बयान यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की ने किया है| इसी दौरान फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन ने रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन से फिर से चर्चा करने की जानकारी सामने आयी है|

लगातार दूसरे दिन भी रशिया ने युक्रेन पर हाइपरसोनिक क्षेपणास्त्र दागायूक्रैन में रशिया के हमले अधिकाधिक तीव्र हो रहे हैं और शनिवार को रशिया ने हायपरसोनिक किंज़ल मिसाइल दागी| यूक्रैन के पश्‍चिमी ओर स्थित इवानो-फ्रांक्विक्स् में मौजूद मिसाइलों का ज़मीन में छुपाया हुआ भंड़ार नष्ट करने के लिए किंज़ल मिसाइल दागी गई, यह रशिया ने स्पष्ट किया| तथा, यूक्रैन के अन्य शहरों पर भी रशिया के हवाई हमले जारी हैं| रशियन सेना ने भी यूक्रैन पर हो रही कार्रवाई तीव्र की हुई दिख रही है| रशियन सेना ने यूक्रैन के मारिओपोल शहर पर कब्ज़ा करने की जानकारी सामने आयी है|

फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष मैक्रॉन ने रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन से लगभग ७० मिनिटों तक फोन पर बातचीत की| इस चर्चा में राष्ट्राध्यक्ष मैक्रॉन ने रशिया मारिओपोल शहर को ना घेरे और वहां पर मानवीय सहायता पहुँचाने की अनुमति दे, यह मॉंग रखी| यूक्रैन की सेना रशिया का जोरदार प्रतिकार कर रही है, ऐसे दावे पश्‍चिमी माध्यम कर रहे हैं| लेकिन, रशिया की सेना यूक्रैन के शहरों को खाक करके वहां के परमाणु प्रकल्प एवं कुछ शहरों पर कब्ज़ा करती जा रही है| रशिया के विदेशमंत्री सर्जेई लैवरोव ने यूक्रैन के युद्ध का गलत चित्र दिखा रहे पश्‍चिमी माध्यमों की कड़ी आलोचना की|

पश्‍चिमी माध्यम प्रचारक का काम कर रहे हैं और यह ‘इन्फॉर्मेशन टेररिज़म’ अर्थात सूचना एवं प्रोद्यौगिकी के आतंकवाद का हिस्सा होने का बयान विदेशमंत्री लैवरोव ने किया| अमरीका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के पास मालिकाना हक वाली ‘फॉक्स न्यूज’ वृत्तसंस्था यूक्रैन के युद्ध की सच्चाई साझा कर रही है, ऐसा लैवरोव ने कहा| साथ ही प्रचार युद्ध के मोर्चे पर रशिया काफी पिछड़ा हुआ देश है, यह बात भी लैवरोव ने इस दौरान मानी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.