इराक और सीरिया में जारी ईरान-इस्रायल संघर्ष से अमरिकी सैनिक असुरक्षित हुए हैं – अमरीका के ‘सेंटकॉम’ प्रमुख का बयान

वॉशिंग्टन – ‘ईरान के हमलों का प्रत्युत्तर देने के लिए इस्रायल ज़रूरी कदम उठाएगा, यह बिल्कुल आम बात होगी| इसके अलावा, इस्रायल का विनाश ही ईरान का ध्येय है| इसकी वजह से इराक या सीरिया में इन दोनों देशों ने एक-दूसरे के हितों पर मिसाइल हमले शुरू किए हैं| यह बात अमरिकी सैनिकों की सुरक्षा को खतरे में ड़ाल रही है’, ऐसा इशारा अमरीका के ‘सेंटकॉम’ के प्रमुख जनरल केनिथ मैकेन्ज़ी ने दिया|

इराक और सीरिया में जारी ईरान-इस्रायल संघर्ष से अमरिकी सैनिक असुरक्षित हुए हैं - अमरीका के ‘सेंटकॉम’ प्रमुख का बयानबायडेन प्रशासन ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के लिए और प्रतिबंधों से निजात देने की तैयारी कर रहा है, इसके बावजूद ईरान खाड़ी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बनने की बात जनरल मैकेन्ज़ी ने रेखांकित की| अमरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटॅगॉन में पत्रकारों से बोलते समय जनरल मैकेन्ज़ी ने इन खतरों की जानकारी साझा की|

पिछले रविवार को इराक के कुर्दिस्तान प्रांत की राजधानी इरबिल में १२ मिसाइल हमले हुए| ईरान ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकारी और साथ ही इस्रायल के खुफिया ठिकाने को लक्ष्य करने के लिए इन हमलों को अंजाम दिया था, यह ऐलान भी ईरान ने किया| जनरल मैकेन्ज़ी ने यह भी स्पष्ट किया था कि, ईरान ने अमरीका के उच्चायुक्तालय को लक्ष्य करने के लिए यह हमले नहीं किए थे| लेकिन, इन हमलों की वजह से इराक एवं सीरिया में तैनात अमरिकी सैनिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ा है, यह इशारा जनरल मैकेन्ज़ी ने दिया|

खाड़ी क्षेत्र में स्थित अमरिकी ‘सेंट्रल कमांड’ (सेंटकॉम) के प्रमुख जनरल मैकेन्ज़ी ने ईरान का खतरा अधिक स्पष्टता से सामने रखा| इराक और सीरिया में जारी ईरान-इस्रायल संघर्ष से अमरिकी सैनिक असुरक्षित हुए हैं - अमरीका के ‘सेंटकॉम’ प्रमुख का बयानखाड़ी क्षेत्र में अमरीका के सामने कई बड़ी समस्याएँ हैं और हल की प्रतिक्षा वाले मसले भी कई हैं। लेकिन, ईरान से होनेवाले खतरे पर सेंटकॉम का ध्यान सबसे अधिक होता है, यह जनरल मैकेन्ज़ी ने स्पष्ट किया| साथ ही सेंटकॉम के नए प्रमुख जनरल एरिक कुरिला अपने कार्यकाल में ईरान के इस खतरे को सबसे ज्यादा अहमियत दें, यह सलाह सेंटकॉम के मौजूदा प्रमुख जनरल मैकेन्ज़ी ने दी|

‘पिछले छह महीनों में ईरान और ईरान से जुड़े आतंकी संगठनों ने इराक में अमरिकी सैनिक एवं सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं| यह हमले अमरिकी सेना ने नाकाम भी किए| लेकिन, इन हमलों में यदि अमरिकी सैनिक मारा जाता तो स्थिति काफी अलग होती’, इस पर जनरल मैकेन्ज़ी ने ध्यान आकर्षित किया| साथ ही ईरान के साथ जारी परमाणु समझौते की बातचीत पर भी जनरल मैकेन्ज़ी ने अपनी भूमिका रखी|

‘वियना में हो रही परमाणु समझौती की बातचीत प्रभावित किए बिना खाड़ी क्षेत्र में अमरीका के हित पर हमलें किए जा सकते हैं, यह विश्‍वास ईरान के नेताओं को है’, इस पर भी जनरल मैकेन्ज़ी ने ध्यान आकर्षित किया| ईरान को परमाणु बम का निर्माण करने से रोकने के लिए बातचीत आवश्यक है| लेकिन, ईरान इसका गलत लाभ ना उठाए, यह इशारा जनरल मैकेन्ज़ी ने दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.