पुतिन ने लगाए बिजली के झटके से वैश्वीकरण का अन्त – जर्मनी के चान्सलर शोल्झ का दावा

मास्को – ‘रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के माध्यम से वैश्वीकरण की प्रक्रिया को बिजली का जोरदार झटका लगाया है। इस झटके की वजह से नए बहुस्तंभीय विश्व ने आकार लिया है और वैश्वीकरण का अन्त होने की शुरुआत हुई हैं’, ऐसा दावा जर्मनी के चान्सलर ओलाफ शोल्झ ने किया।

वैश्वीकरणरशिया-यूक्रेन युद्ध की वजह से ईंधन सुरक्षा का बड़ा खतरा निर्माण हुआ है और इसकी बड़ी कीमत यूरोपिय अर्थव्यवस्थाओं को चुकानी पड़ रही है, यह इशारा भी शोल्ज ने दिया। जर्मनी जैसे औद्योगिकीकरण वाले देश को इससे सबसे बड़ा नुकसान पहुँचा है और मौजूदा समय जर्मनी के सामने बड़ी चुनौतियों से भरा होने की बात भी शोल्झ ने कही। पिछले तीन दशकों से उत्तर अमरीका और यूरोपिय देशों ने बेहतर विकास और महंगाई की कमी के साथ वैश्वीकरण के लाभ पाए थे। इस ओर भी शोल्झ ने ध्यान आकर्षित किया।

साथ ही पुतिन को किसी भी स्थिति में यूक्रेन में जीतने नहीं देना चाहिये और वे यह युद्ध जीत नहीं सकेंगे, यह हमारा पुख्ता विश्वास होने का दावा भी जर्मन चान्सलर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.