फिलिपाईन्स रशिया एवं चीन से हथियार खरीदेगा; ‘साऊथ चायना सी’ में अमरीका के साथ की संयुक्त गश्ती बंद

मनिला, दि. १४ (वृत्तसंस्था) – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा की आलोचना करते हुए, अमरीका की सेनावापसी की माँग करनेवाले फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने अपने देश की नीति में बदलाव हुए होने के संकेत दिए|

Philippines-Duterte - रशिया और चीनराष्ट्राध्यक्ष ‘रॉड्रिगो डूटर्टे’ ने, फिलिपाईन्स के रक्षामंत्री को रशिया और चीन से हथियार खरीदने के आदेश दिये हैं| साथ ही, पिछले कई सालों से अमरीका के साथ संयुक्त रूप में ‘साऊथ चायना सी’ में चल रही समुद्री गश्ती बंद करने की घोषणा भी राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो ने की| लेकिन यह करते समय, फिलिपाईन्स अपने मित्र देशों के साथ बँधी हुई ड़ोर नहीं तोड़ सकता, ऐसा भी राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो ने स्पष्ट किया|

पिछले कई दिनों से ग़ौरतलब बयानबाज़ी करनेवाले फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने, फिर एक बार खलबली मचानेवाली घोषणा की| ‘विलामोर’ हवाईअड्डे पर आयोजित एक समारोह के दौरान राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो ने फिलिपाईन्स के रक्षासहयोग की व्याप्ति बढ़ाने के बात कही| राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो ने मीडिया के सामने बात करते हुए रक्षामंत्री लॉरेंझना को सैनिकी तज्ञों का पथक लेकर रशिया और चीन जाने के आदेश दिए| इन देशों से फिलिपाईन्स के लिए रक्षासामग्री की खरीदारी हो सकती है| इससे पहले, रशिया और चीन ने फिलिपाईन्स को २०२५ तक बिनाव्याज़ के कर्ज़े पर हथियार देने की तैयारी दर्शाई थी, ऐसी जानकारी राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो ने दी|

लेकिन फिलिपाईन्स की सेना को रशिया और चीन से, आतंकवाद के साथ ही मिंडानाओ राज्य के विद्रोही गुटों के खिलाफ़ लड़ने के लिए हथियार चाहिए| हमें ‘एफ-१६’ जैसे निरुपयोगी लड़ाकू प्लेन्स की आवश्यकता नहीं, ऐसा कहते हुए राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो ने अमरीका पर निशाना साधा| इसके बदले आतंकवादियों के खिलाफ़ इस्तेमाल होनेवाले बॉम्बर प्लेन की आवश्यकता है, ऐसा फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने स्पष्ट किया| ‘फिलिपाईन्स को किसी भी देश के खिलाफ़ युद्ध नहीं चाहिए’ ऐसा कहते हुए राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो ने, अमरीका से दूर हटने के संकेत दिए|

jinping-putin.jpg

साथ ही, आनेवाले समय में रक्षासंबंधी सभी व्यवहार ‘गव्हर्न्मेंट टू गव्हर्न्मेंट’ ही होंगे| इसके लिए किसी की मध्यस्थी की आवश्यकता नहीं होगी, ऐसा फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने कहा|

एक समय दक्षिण-पूर्वी एशिया में अमरीका का दोस्त राष्ट्र रहनेवाले फिलिपाईन्स की विदेश नीति में बदलाव हो रहे होने की घोषणा राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो ने की| ‘फिलिपाईन्स यह केवल किसी एक देश के साथ दोस्ती नहीं रख सकता| सभी देशों के साथ हमें दोस्ती अपेक्षित है’ ऐसा रॉड्रिगो ने कहा| साथ ही, अपनी भूमिका अमरीकाविरोधी नहीं है, यह खुलासा भी फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने किया|

‘अन्य देशों से दोस्ती बढ़ाते हुए, अपने दोस्तराष्ट्रों से किए हुए रक्षासहयोग में कोई बदलाव नहीं होंगे| सब पुराने सहयोग वैसे ही रहनेवाले हैं; देश के पुराने, पारंपरिक संबंधों को तोड़नेवाला भला मैं कौन होता हूँ?‘ ऐसा सवाल राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो ने उपस्थित किया| लेकिन फिलिपाईन्स आनेवाले समय में स्वतंत्र विदेश नीति अपनाएगा, ऐसी महत्वपूर्ण घोषणा भी उन्होंने की| फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने अपने देश की नीति में अचानक किए हुए ये बदलाव, सारी दुनिया के लिए अचरज का विषय बन चुके हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.