अमरीका तथा मित्रदेशों की उत्तर कोरिया को चेतावनी

सेऊल/टोकिया, दि. ११ (वृत्तसंस्था) – पाँचवाँ परमाणु परीक्षण करके सारी दुनिया को हिलाकर रखनेवाले उत्तर कोरिया पर और भी तीव्र पाबंदियाँ लगाने की चेतावनी अमरीका ने दी है| इतना ही नहीं, बल्कि जापान के दौरे पर गए अमरीका के विशेष दूत ने धमकी देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया पर अमरीका इकतरफ़ा कार्रवाई भी कर सकता है| दक्षिण कोरिया और जापान ने भी परमाणु परीक्षण करनेवाले उत्तर कोरिया के खिलाफ़ तीव्र प्रतिक्रिया दी है| लेकिन अमरीका द्वारा दी जा रहीं आर्थिक पाबंदियों की धमकियाँ हास्यास्पद हैं, ऐसा कहते हुए उत्तर कोरिया ने सभी का मज़ाक उड़ाया|

अमरीकाअमरीका और जापान उत्तर कोरिया पर और भी कठोर पाबंदियाँ लगानेवाले हैं, ऐसी जानकारी जापान के दौरे पर गए अमरिकी विशेष दूत ‘सूंग किम’ ने दी| इस वक्त जापान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की| संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के माध्यम से उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोशिश की जाएगी| लेकिन साथ ही, अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया अलग कार्रवाई भी करेंगे, ऐसी धमकी अमरीका के विशेष दूत सूंग ने दी|

northkoreaउत्तर कोरिया ने किये परमाणु परीक्षण पर दक्षिण कोरिया ने अपनी तीव्र नाराज़गी जतायी है| उत्तर कोरिया ने किसी भी प्रकार से परमाणु बम का इस्तेमाल करने की ग़लती की, तो इस देश को बेचिराख करते हुए, नक़्शे से उसका नामोनिशान मिटा देने की तैयारी दक्षिण कोरिया ने की है| दक्षिण कोरियन सेना के सूत्रों ने दी हुई जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया के हर एक इलाके में बॅलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र और विस्फोटकों से नष्ट करने की योजना तैयार है| उत्तर कोरिया के राष्ट्रप्रमुख किम जाँग-उन के छिपने के ठिकानों को पहले निशाना बनाया जाएगा, ऐसा दावा इस अधिकारी ने किया|

इसी दौरान इस महीने के अन्त में न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा का गठन किया गया है| इस बैठक में या फिर इससे पहले भी अमरीका उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रख सकता हैं| लेकिन उत्तर कोरिया की सरकार ने अमरीका और मित्र देशों द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के लिए चल रहीं तैयारियों का मज़ाक उड़ाया|

‘ओबामा और उनके साथीदारों द्वारा दी जानेवालीं प्रतिबंध लगाने की चेतावनी अर्थहीन और हास्यास्पद हैं’ ऐसा बताते हुए, आनेवाले समय में भी उत्तर कोरिया अपनी परमाणु ताकत में बढ़ोत्तरी करनेवाला है, ऐसी घोषणा उत्तर कोरिया की समाचारवाहिनी ने की| उत्तर कोरिया अपने परमाणु बम का दर्जा और संख्या बढ़ाते रहेगा, ऐसा संबंधित समाचारवाहिनी ने स्पष्ट किया| वहीं, अमरीका इसी वक़्त उत्तर कोरिया को ‘परमाणुबम से लैस देश’ घोषित कर दें, ऐसी प्रक्षोभक माँग उत्तर कोरिया ने की|

पिछले शुक्रवार उत्तर कोरिया ने १० से २० किलोटन वज़न के स्फोटकों का इस्तेमाल करते हुए, अब तक का सबसे बड़ा परमाणु टेस्ट किया था, ऐसा दावा किया जाता है| इस परमाणु टेस्ट के बाद की गई घोषणा में, कम क्षमता के परमाणु विस्फोटकों को बॅलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र पर बिठाने की तकनीक़ हासिल की होने का दावा उत्तर कोरिया ने किया था| वहीं, इस परमाणु टेस्ट से पहले उत्तर कोरिया के राष्ट्रप्रमुख किम जाँग-उन ने अपनी सेना के हर एक दस्ते को ‘न्यूक्लिअर बॅकपॅक’ के साथ प्रशिक्षण देने की शुरुआत की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.