पाकिस्तान की ‘आयएसआय’ और आतंकी संगठनों की गणतंत्रदिवस समारोह में हमले की ख़तरनाक साज़िश

नई दिल्ली, दि. २४: पाकिस्तान की खुफ़िया एजन्सी ‘आयएसआय’ ने गणतंत्रदिवस की परेड में आतंकी हमले की साज़िश रची है| इसके लिए ‘आयएसआय’ के एजंट अफगानिस्तान के रास्ते से भारत में दाखिल होते हुए, अफगानी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं| दो अफगानी युवकों की जाँच में इस साज़िश की जानकारी सामने आयी| इसके पीछे, भारत और अफगानिस्तान में दृढ हो रहे संबंधों को बिगाड़ने की पाकिस्तान की साज़िश है, ऐसा सामने आ रहा है| इससे पहले भी देश की खुफिया एजन्सियों द्वारा, पाकिस्तान में से सूत्रसंचालन करनेवाले आतंकी संगठन गणतंत्रदिवस पर आतंकी हमले करने की तैयारी में हैं, ऐसी चेतावनी दी गयी थी|

‘आयएसआय’

२६ जनवरी के दिन ‘गणतंत्रदिवस’ के लिए, ‘संयुक्त अरब अमिरात’ के प्रिन्स ‘मोहम्मद बिन झईद अल-नह्यान’ भारत पहुँचे हैं| इस साल आयोजित की जानेवाली सेना की परेड में, फ्रान्स के नीस शहर जैसे ख़तरनाक आतंकी हमले की साज़िश ‘आयएसआय’ ने रची है| इसके लिए अपने एजंटस् को अफगानिस्तान के मार्ग से भारत में भेजकर, उनका इस्तेमाल आतंकी हमलों के लिए करने की ‘आयएसआय’ की योजना है| दो अफगानी युवकों की जाँच में से यह जानकारी सामने आयी, जिसके बाद रक्षा एजन्सियाँ अलर्ट पर हैं| राजधानी नई दिल्ली में गणतंत्रदिवस के अवसर पर, सेना के संचलन के लिए कड़ी सुरक्षा की गयी है| इसके लिए ‘स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप’ (एसपीजी) विशेष तौर पर सतर्क है|

 राजपथ और आसपास के लगभग २.५ किलोमीटर इलाके की सभी इमारतों में जाँच का काम शुरू है और इन इमारतों पर विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है| इसके साथ ही, नई दिल्ली के बाक़ी इलाक़ों में भी जाँच मुहिम आयोजित करते हुए, सुरक्षा की दृष्टि से संवदेनशील होनेवालीं जगहों पर विशेष ध्यान रखा जायेगा| गणतंत्रदिवस पर राजधानी नई दिल्ली से उड़ान भरनेवाले विमानों के टाईमटेबल में बदलाव किया गया है| इसीके साथ, बाकी सुरक्षा के संदर्भ में सावधानता बरती जा रही है| इससे पहले भी, भारतीय खुफिया एजन्सी द्वारा, पाकिस्तान के आतंकी संगठन ‘आयएसआय’ की मदद से गणतंत्रदिवस पर आतंकी हमले करने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसी चेतावनी दी गयी थी| इसमे ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’, ‘लश्कर-ए-तोयबा’, ‘इंडियन मुजाहिद्दीन’ और भारतीय उपखंड का ‘अल कायदा’ संगठन भी शामिल है|

फ्रान्स के नीस शहर में, अलग तरीक़े से हमला करते हुए आतंकी संगठन ने वहाँ की सुरक्षा एजन्सी को धक्का दिया था| उसी तरह, गणतंत्रदिवस समारोह में राजधानी नई दिल्ली में हमले करने की ‘आयएसआय’ और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की साज़िश है| इस तरह से हमले हो सकते हैं, इसकी जानकारी खुफ़िया एजन्सी ने पहले से ही दी थी| अगर ऐसा हमला करने में ‘आयएसआय’ और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को सफलता मिली, तो उसके विघातक परिणाम सामने आ सकते हैं| भारत में इसके आगे एक भी आतंकी हमला हुआ, तो पाकिस्तान पर हमला करने की माँग नाराज़ भारतीय लोगों द्वारा की जा सकती है| इस दबाव के तले सरकार को, पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए आक्रामक कार्रवाई करनी होगी, ऐसी चेतावनी भारतसमेत पाकिस्तान के विश्लेषक भी दे रहे हैं|

इस पृष्ठभूमि पर, इन आतंकियों की साज़िश का परिणाम ख़तरनाक हो सकता है, ऐसे संकेत दिख रहे है| भारत ने पंजाब एवं राजस्थान के पाकिस्तान से सटे इलाके में अपने टैंकों का पथक तैनात करने की तैयारी शुरू की है| भारत पाकिस्तान पर अचानक हमले करने की तैयारी कर रहा है, ऐसा दावा पश्‍चिमी मीडिया कर रही है| वहीं, भारत के हमले का जवाब एटमी हमले से दिया जायेगा, ऐसी धमकी पाकिस्तान द्वारा दी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.