‘आतंकवाद और हिंसा के माहौल में भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करेगा’ : विदेश राज्यमंत्री की घोषणा

नई दिल्ली: अमृतसर में होनेवाली ‘हार्ट ऑफ एशिया’ परिषद के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताझ अजीज भारत यात्रा पर आनेवाले हैं| मीडिया में चर्चा हो रही है कि क्या इस वक्त दोनों देशों में बातचीत संभव है? मगर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार के दिन पत्रकार सम्मेलन में पाकिस्तान के साथ चर्चा की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि सीमापार चल रही आतंकी गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर चर्चा संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों में बातचीत आतंकमुक्त माहौल में ही संभव हो सकती है और फिलहाल ऐसा माहौल नहीं है। वहीं, भारत के पडोसी देशों के साथ रहनेवाले संबंधों पर राज्यसभा में पूछे गये प्रश्न के जवाब में विदेश राज्यमंत्री वी. के. सिंग ने यह स्पष्ट किया कि भारत के पाकिस्तान के साथ के संबंध सामान्य नहीं हैं।

हिंसाभारत के पडोसी देशों के साथ संबंध पिछले कुछ समय से सामान्य नहीं हैं| इन संबंधों में सुधार लाने के लिए सरकार क्या कर रही है, यह सवाल राज्यसभा में पूछा गया था| इसके जवाब में सिंग ने, अफगानिस्तान, भूतान, मालदीव, म्यानमार, श्रीलंका और अन्य पडोसी देशों के साथ भारत के संबंध अच्छे हैं, यह आश्‍वासन दिया| नेपाल के साथ भारत के संबंध अच्छी स्थिति में हैं| वहीं, चीन के साथ संबंध दृढ करने के लिए दोनों ओर से कोशिश जारी है| अपने हित को ध्यान में रखते हुए भारत और चीन, ये संबंध सुधारने हेतु कोशिश कर रहे हैं| लेकिन पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध ऐसी स्थिति में नहीं हैं, इस बात को सिंग ने मान लिया।

पाकिस्तान के साथ भारत सामान्य और शांतिपूर्ण संबंध चाहता है, लेकिन पाकिस्तान भारत में आतंकी कारनामें कर रहा है| भारत में आतंकी हमले करनेवाले संगठनों को पाकिस्तान का समर्थन मिल रहा है| पाकिस्तान से निर्यात होनेवाला आतंकवाद यह सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए खतरनाक है, यह चिंता वी.के. सिंग ने जतायी| मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ चर्चा की थी| यह हमला करनेवालों पर कार्रवाई करने का आश्‍वासन पाकिस्तान ने दिया था, मगर उसका पालन नहीं किया| इसके बावजूद भी, भारत पर पाकिस्तान पुरस्कृत आतंकवादियों के हमले हो ही रहे हैं| इस साल पठानकोट और उरी में आंतकी हमले हुए| इन परिस्थितियों में पाकिस्तान के साथ चर्चा संभव नहीं है, ऐसा विदेश राज्यमंत्री ने कहा|

आतंकवाद और हिंसा के चलते चर्चा नहीं हो सकती; इसी कारण भारत इस चर्चा के लिए कदम आगे नहीं बढाएगा, ऐसे स्पष्ट संकेत सिंग ने दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.