अमरीका चीन को ‘साऊथ चायना सी’ पर कब्जा जमाने नहीं देगी : व्हाईट हाऊस की चेतावनी

वॉशिंग्टन/बीजिंग, दि. २४ : अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने ‘साऊथ चायना सी’ के मसले पर पहली बार चीन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी| ‘साऊथ चायना सी’ की सागरी सीमा, यह आंतर्राष्ट्रीय सागरी सीमा का हिस्सा है, जिसपर कब्ज़ा जमाने की चीन की कोशिशों को अमरीका सफल नहीं होने देगी, ऐसी चेतावनी ‘व्हाईट हाऊस’ ने दी| लेकिन ‘साऊथ चायना सी’ पर हमारा संप्रभुत अधिकार है, जिसकी सुरक्षा के लिए चीन सिद्ध है, ऐसी धमकी चीन ने दी है|

व्हाईट हाऊसअमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ‘साऊथ चायना सी’ में रहनेवाले अपने हितसंबंधों की सुरक्षा की ओर गंभीरता से देखते हैं, ऐसी जानकारी व्हाईट हाऊस के प्रवक्ता ‘सीन स्पायसर’ ने पत्रकारों को दी| ‘हर साल लगभग ४.५ ट्रिलिअन डॉलर्स के समुद्री व्यापार रहनेवाले और खनिजों से समृद्ध इस सागरी क्षेत्र में अपने हित को सुरक्षित करने के लिए अमरीका वचनबद्ध है’, ऐसा स्पायसर ने ख़बरदार किया| साथ ही, ‘साऊथ चायना सी’ स्थित अप्राकृतिक द्वीपसमूह यदि आंतर्राष्ट्रीय सागरी सीमा का हिस्सा होगा, तो फिर इस सागरी क्षेत्र पर कब्ज़ा करने के लिए चीन द्वारा जारी कोशिशों को अमरीका जरूर मात देगी, ऐसी चेतावनी भी स्पायसर ने दी|

दो हफ़्ते पहले, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने विदेशमंत्रीपद के लिए चयन किए ‘रेक्स टिलरसन’ ने, ‘साऊथ चायना सी’ के मसले पर चीन को फटकार लगाई थी| ‘इस समुद्री क्षेत्र में अप्राकृतिक द्वीपों का निर्माण रोकना चाहिए| साथ ही, चीन के युद्धपोतों को इन अप्राकृतिक द्वीपों के पास जाने की अनुमति भी नहीं देनी चाहिए’ ऐसी आक्रामक नीति टिलरसन ने अमरिकी काँग्रेस के सामने रखी थी| उनके इन बयानों पर चीन से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी| इस बार भी, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प द्वारा दी गयी चेतावनी को चीन के विदेशमंत्रालय ने जवाब दिया है|

‘दूसरे देशों में भले कितने भी बदलाव होते रहेंगे, लेकिन उसकी वजह से ‘साऊथ चायना सी’ के मसले पर चीन की नीति नहीं बदलेगी। इस समुद्री क्षेत्र में चीन की नीति सही है| साथ ही, अपनी संप्रभुता और सागरी हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए चीन तैयार है’, ऐसी चेतावनी चीन के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने दी| साथ ही, ‘साऊथ चायना सी’ पर चीन का अधिकार और इस संदर्भ की वास्तविकता, इनका स्वीकार कर अमरीका सुझबूझभरी भाषा का इस्तेमाल करें| इस क्षेत्र की शांति और स्थिरता को अमरीका धक्का ना लगाएँ, ऐसी फटकार चुनयिंग ने लगाई|

 चीन द्वारा रशियन सीमा के पास आंतरमहाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्र तैनात

बीजिंग, दि. २४ : अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अनबन के चलते, चीन ने रशिया की सीमारेखा से सटकर ‘डॉंगफेंग-४१’ इस आंतरमहाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्र को तैनात किया होने की ख़बर प्रकाशित हुई है| हाँगकाँग के एक समाचारपत्र ने जारी की खबर के अनुसार, अमरीका तक हमला कर सकनेवाले इस प्रक्षेपास्त्र को चीन के ‘हेलाँगजियांग’ इस राज्य में तैनात किया गया है|

लगभग १५ हज़ार किलोमीटर दूर लक्ष्य को निशाना बनाने की क्षमता रखनेवाले इन प्रक्षेपास्त्रों को, रशिया की सीमारेखा के साथ अन्य दो ठिकानों पर भी तैनात किया गया है| मध्य चीन के ‘हेनान’ राज्य के ‘शिनयांग’ शहर में दूसरा पथक और चीन की पश्‍चिमी सीमा की ओर ‘झिंजियांग’ इस उघूरवांशिकों के राज्य में तीसरा पथक तैनात किया गया है| चीन ने इन प्रक्षेपास्त्रों की तैनाती का कारण नहीं दिया है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.