पाकिस्तान ने आतंकियों को ‘फ्री पास’ प्रदान किया है – सुरक्षा परिषद में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा

न्यूयॉर्क – संयुक्त राष्ट्र संघ ने उपलब्ध किए मंच का भारत के खिलाफ झूठे और द्वेषपूर्ण प्रचार करने का पाकिस्तान का यह पहला अवसर नहीं है| लेकिन, आतंकियों को ‘फ्री पास’ देनेवाले पाकिस्तान की दुर्दशा इससे छिपेगी नहीं, ऐसे तीखे शब्दों में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा है| संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में बैठक के दौरान पाकिस्तान ने हमेशा की तरह कश्मीर का मुद्दा उठाया| पाकिस्तान की इस भूमिका की भारत ने आलोचना की है और आतंकवाद से संबंधित पाकिस्तान का इतिहास सबको ज्ञात है, ऐसी फटकार भी लगाई|

‘फ्री पास’सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान भारत के डेप्युटी परमनंट रिप्रेज़ेंटेटिव आर.रविंद्र ने भारत की ओर से निवेदन पेश किया था| इसके बाद पाकिस्तान के राजदूत मुनिर अक्रम ने बैठक के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया| अक्रम के उकसानेवाले बयानों पर प्रत्युत्तर देते हुए भारत की संयुक्त राष्ट्र संघ में नियुक्त कौन्सलर काजल भट ने पाकिस्तान को करारा तमाचा जड़ा|

पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के कूछ मुर्खतापूर्ण बयानों का प्रत्युत्तर देने के लिए हम फिर से सुरक्षा परिषद के मंच पर आने के लिए मज़बूर हुए हैं| संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच का भारत के खिलाफ झूठ और द्वेषपूर्ण प्रचार करने के लिए इस्तेमाल करने का पाकिस्तान का यह पहला अवसर नहीं है| पाकिस्तान की दुर्भाग्यशाली स्थिति को छुपाने के लिए ऐसी फिजूल कोशिश लगातार हो रही है| अल्पसंख्यांक समूदाय पर अत्याचार और आम नागरिकों का बुरा हाल हो रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान देशभर में आतंकियों को सरेआम टहलने दे रहा है’, ऐसी फटकार भारत की कौन्सलर काजल भट ने लगाई|

पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को आश्रय, आर्थिक सहायता एवं समर्थन दिया जा रहा है और संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों को यह इतिहास पूरी तरह से अवगत है, इस ओर भी भारतीय अधिकारी ने ध्यान आकर्षित किया| ‘आतंकियों को पूरी सहायता देना पाकिस्तान की राष्ट्रीय नीति का हिस्सा है| इस नीति के अनुसार पाकिस्तान सरकार आतंकियों को हथियार, प्रशिक्षण, आर्थिक सहायता प्रदान करती है और इस बात को पूरे विश्‍वभर में जाना है| सुरक्षा परिषद ने आतंकी करार दिए सबसे अधिक आतंकियों को आश्रय देने का रिकार्ड पाकिस्तान के नाम पर दर्ज़ है’, इन शब्दों में भट ने फटकार लगाई|

इस दौरान भट ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और इसमें पाकिस्तान ने अवैध कब्ज़ा किए हुए क्षेत्र का भी समावेश होने की ओर ध्यान आकर्षित किया| भारत से कब्जा किया गया क्षेत्र पाकिस्तान छोड़ दे, यह आवाहन भी भारतीय अधिकारी ने इस दौरान किया|

भारत और फ्रान्स की आतंकवाद विरोधी भूमिका पर सहमति 

‘फ्री पास’पैरिस – फ्रान्स की राजधानी पैरिस में हुई ‘इंडिया-फ्रान्स जॉईंट वर्किंग ग्रूप ऑन काऊंटर टेररिज़म’ की बैठक के दौरान आतंकवाद विरोधी भूमिका पर सहमति होने की जानकारी संयुक्त निवदेन में साझा की गई है| इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को लेकर भारत और फ्रान्स के रणनीतिक भागीदारी में आतंकवाद विरोधी सहयोग बड़ा अहम चरण है, ऐसी गवाही इस निवेदन में दी गई है| संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन और आतंकियों का खतरा रेखांकित करके इसके खिलाफ कार्रवाई काफी अहम होने की बात दोनों देशों ने स्पष्ट की| इसमें अल कायदा और आयएस के साथ ही ‘लश्कर ए तोयबा’, ‘जैश ए मोहम्मद’ एवं ‘हिज़बुल मुजाहिदीन’ इन पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों का ज़िक्र किया गया है|

इस दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी एवं हथियारों के अवैध व्यापार और अफ़गानिस्तान की स्थिति पर चर्चा होने की जानकारी संबंधित अधिकारी ने प्रदान की|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.