ओसामा बिन लादेन का लडका ‘हमजा’ पर अमरिका ने रखा १० लाख डॉलर्स का इनाम

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – ‘अल कायदा का मृत प्रमुख ओसामा बिन लादेन का लडका हमजा बिन लादेन यह आतंकी अल कायदा संगठन का नया नेता बनकर सामने आ रहा है| उसने इंटरनेट पर व्हिडिओ और ऑडिओ संदेशा प्रसारित किये है और इसमें उसके अनुयायी लोगों को अमरिका और अमरिका के मित्रदेशों पर हमले करने का निवेदन किया है| अमरिकी लष्कर ने वर्ष २०११ में ओसामा बिन लादेन की हत्या की है और उसका बदला लेने के लिए अमरिका पर हमले करने की धमकी भी हमजा ने दी है’, ऐसा कहकर अमरिका ने ‘हमजा बिन लादेन’ पर करीबन १० लाख डॉलर्स का इनाम घोषित किया है|

कुछ दिनों पहले सौदी अरब के विदेश मंत्री ‘अदेल अल जुबैर’ इन्होंने ईरान अल कायदा के आतंकियों का पनाह लेने का नया ठिकाना बना होने का आरोप किया था| ‘अमरिका पर हुए ९/११ के आतंकी हमले से अल कायदा के नेता ईरान में डेरा जमाकर है| खूद ओसामा बिन लादेन का लडका भी ईरान में ही है’, यह दावा सौदी के विदेश मंत्री ने किया था| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के विदेश विभाग ने लादेन के लडके पर घोषित किया हुआ इनाम ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित होता है|

‘हमजा बिन लादेन’ लगभग ३० वर्ष उम्र का होने की बात कही जा रही है और उसके फोटो भी निवेदन के साथ प्रसिद्ध किया गया है| ‘क्राउन प्रिन्स ऑफ जिहाद’ यह उपाधि हमजा को दी गई है और वह फिलहाल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया या ईरान में होगा, ऐसा दावा भी हो रहा है| अमरिकी गुप्तचर यंत्रणा ने हमजा बिन लादेन ‘ओसामा’ की राह पर है और वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का प्रतिक बन सकता है, यह चिंता अपने अहवाल में जताई है|

अंतरराष्ट्रीय विश्‍लेषकों ने हमजा बिन लादेन को ईरान की हुकूमत में नजरबंद किया होगा, यह दावा किया है और सौदी अरब पर दबाव बनाने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसे संकेत दिए है| हमजा के एक सौतेले भाई ने ब्रिटीश माध्यमों में दी जानकारी में वह अफगानिस्तान में होने की संभावना जताई थी|

हमजा बिन लादेन की जानकारी देनेवाले को अमरिका इनाम देगी और यह बात पुरी तरह से रहस्य रखी जाएगी, ऐसा अमरिकी विदेश विभाग ने प्रसिद्ध किए हुए निवेदन में कहा है| जानकारी रखनेवाले व्यक्ति नजदिकी अमरिकी दूतावास से संपर्क करे या इस संबंधी जानकारी ‘ई-मेल’ से भेज दे, ऐसा भी इस निवेदन में स्पष्ट किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.