‘साउथ चाइना सी’ में फिलिपिन्स पर हुए हमले पर जवाब अमरिका देगा – अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमनिला – ‘फिलिपिन्स पर हुआ हमला यानी अमरिका पर हुआ हमला होगा| इस वजह से आनेवाले समय में ‘साउथ चाइना सी’ में फिलिपिन्स के ठिकानों पर हमला हुआ तो उसे अमरिका जवाबी हमले के साथ उत्तर देगी’, ऐसा अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने चीन से कहा है| फिलिपिन्स की यात्रा पर पहुंचे अमरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ इन्होंने दिए इस इशारे पर चीन ने जवाब दिया है| ‘साउथ चाइना सी’ क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रखनी है तो अमरिका इस क्षेत्र से दूर रहे, यह धमकी चीन ने दी है|

कुछ दिन पहले चीन की नौसेना ने साउथ चाइना सी के समुद्री क्षेत्र में करीबन ९५ जहाज तैनात किए थे| फिलिपिन्स द्वारा हक जताया जा रहे समुद्री क्षेत्र में ‘थिटू’ द्विपों के नजदिकी क्षेत्र से चीन के जहाजों ने खतरनाक तरिके से गश्त की थी| थिटू द्विपों के क्षेत्र में फिलिपिन्स ने निर्माण कार्य शुरू किया था| यह काम रोकने के लिए और फिलिपिन्स को धमकाने के लिए चीन ने यह जहाज रवाना किए थे, ऐसी आलोचना फिलिपिन्स के माध्यमों ने की थी|

चीन की इस करतूत पर अमरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ इन्होंने आलोचना की है| व्हिएतनाम की यात्रा के बाद विदेश मंत्री पोम्पिओ इन्होंने फिलिपिनो विदेश मंत्री की भेंट करके उभ देशों में बने लष्करी सहयोग की चीन को याद दिलाई| साउथ चाइना सी क्षेत्र में द्विपों का निर्माण करके उसपर लष्करी निर्माण कार्य शुरू करके चीन ने फिलिपिन्स और साथ ही इस क्षेत्र के आग्नेय एशियाई देशों की प्रभुता, सुरक्षा और आथिक हितसंबंधों के लिए खतरा बनाया है| चीन की इन करतुतों की वजह से इस क्षेत्र में अमरिकी हितसंबंधों को भी खतरा बना है और यह खतरा बढ रहा है, ऐसा दावा पोम्पिओ इन्होंने किया|

साउथ चाइना सी का क्षेत्र पेसिफिक का एक हिस्सा है और इस क्षेत्र के फिलिपिन्स और अमरिका के बिच वर्ष १९५१ में सामंजस्य समझौता हुआ है| इस वजह से अमरिका का मित्र देश फिलिपिन्स का लष्कर, लडाकू विमान या नागरी जहाजों पर हमला हुआ तो वह अमरिका पर किया हमला होगा और अमरिका ऐसे हमले को जोरदार जवाब देगी’, ऐसी चेतावनी पोम्पिओ इन्होंने दी|

अमरिकी विदेश मंत्री ने दिए इस चेतावनी पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ‘लू कैंग’ इन्होंने आपत्ति जताई है| ‘अमरिका इस क्षेत्र के बाहर का देश है| इस वजह से अमरिका को इस क्षेत्र की शांति, स्थिरता और नागरिकों की सुरक्षा की उतनीही फिक्र है तो इस क्षेत्र में दखलअंदाजी करके इस क्षेत्र में अमरिका संकट खडा ना करे’ इन शब्दों में कैंग ने धमकाया है| इससे पहले भी अमरिका साउथ चाइना सी के विवाद से दूर रहे, यह चेतावनी चीन ने दी थी| वही, साउथ चाइना सी पर कब्जा करने के लिए चीन अमरिकी युद्धपोतों पर हमला करे, ऐसी धमकी भी चीन के अधिकारियों ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.