बांगलादेश में एक और आतंकी हमला

४ की मौत

बांगलादेश में एक और आतंकी हमलाढाका, दि. ७ (वृत्तसंस्था) – गुरुवार को फिर एक आतंकी हमले से बांगलादेश दहल उठा| राजधानी ढाका से १०० किलोमीटर की दूरी पर किशोरगंज में आतंकवादियों ने की हुई अंधाधुंद गोलीबारी और हँण्डग्रेनेड विस्फोट में दो पुलीसवालों के साथ चार लोगों की जाने गई हैं| आतंकी हमले के बाद, सुरक्षादल ने की हुई कार्रवाई में एक आतंकवादी को मारा गया और एक आतंकवादी को ज़िंदा पकड़ा गया है| बुधवार को ‘आयएस’ने एक वीडियो जारी करते हुए, बांगलादेश में बार बार हमले करने की धमकी दी थी|

पिछले शुक्रवार को बांगलादेश की राजधानी ढाका के उच्चभू और महफ़ूज़ माने जानेवाले गुलशन ठाणा इलाके में भीषण आतंकी हमला हुआ था| इस हमले में २० विदेशी लोग, दो पुलीसवाले और छह आतंकवादियों के साथ कुल २८ लोगों की मौत हुई थी| इस हमले को छ: दिन भी नहीं बीते थे कि तभी बांगलादेश में एक और आतंकी हमला हुआ है|

ढाका में हुए आतंकी हमले के पृष्ठभूमि पर, बांगलादेश में कडी सुरक्षा में ईद मनाई जा रही थी| इसी समय, ढाका विभाग के भीतर आनेवाले किशोरगंज इलाके में आयोजित की गयी ईद की प्रार्थना को आतंकवादियों ने निशाना बनाया| किशोगंज इलाके में ईद की प्रार्थना के लिए दो लाख लोग इकठ्ठा हुए थें| लेकिन यहाँ पर कड़ी सुरक्षा होने की वजह से, ‘इदगाह’ मैदान पर बड़ा हमला करने की आतंकवादियों की साज़िश नाकाम हुई| आतंकवादियों ने पहले तो बंदोबस्त पर तैनात एक पुलीसवाले पर चाकू से हमला करते हुए उसकी हत्या की| उसके बाद अंधाधुंद गोलीबारी करते हुए एक पुलीस चौकी पर हॅण्डग्रेनेड फ़ेंका| इस हमले में दो पुलीसवालों के साथ कुल चार लोगों की मौत हुई और पंधरा लोग घायल हुए हैं।

हमलावरों को पुलीस ने क़रारा जवाब दिया| इस वजह से आतंकवादियों ने यहाँ से भागने की कोशिश की| पर कड़ी सुरक्षा की वजह से आतंकवादियों को स्कूल में छिपना पडा| इसके बाद पुलीस ने स्कूल को घेरो लिया| इस वक्त पुलीस और आतंकवादियों में मुठभेड हुई| दो घंटे चली इस मुठभेड में एक आतंकवादी को मार गिराया गया और दुसरे घायल आतंकवादी को जिंदा पकडा गया है|

बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस हमले की कडे शब्दों में आलोचना की है और ‘प्रार्थना करनेवालों पर हमला कैसे किया जा सकता है?’ ऐसा सवाल उन्होंने किया| बांगलादेश के सूचनामंत्री हसनुल हक इनु ने, इस हमले के पीछे कट्टरपंथी होने की बात फिर एक बार दोहरायी है|

‘ईद की प्रार्थना पर हुआ हमला, ‘हमला करनेवाले आतंकवादी इस्लाम के खिलाफ है’ ऐसा दिखा रहा है| आतंकवादी किसी भी मजहब के हों, उनका निशाना बांगलादेश के लोगों ने चुनी हुई सरकार ही है’ ऐसा इनु के कहा| यह राजनीतिक हमला है और बांगलादेश सरकार को अस्थिर करने की साज़िश का हिस्सा है, ऐसा इनु ने कहा|

ग़ौरतलब है कि किशोरगंज में प्रमुख धर्मगुरु आतंकवादियों का मुख्य निशाना थे, ऐसी चर्चा शुरू हुई है| किशोरगंज के धर्मगुरु उदारमतवादी माने जाते हैं| साथ ही, हाल ही में बांगलादेश में हुए आतंकवादी हमलों की उन्होंने कड़ी आलोचना की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.