इजिप्ट के समुद्री क्षेत्र में ईंधन वायु का भंड़ार बरामद – अमरीका और इटली की कंपनियां करेंगीं खनन

कैरो – इजिप्ट के ‘नर्गिस-१’ ईंधन क्षेत्र के करीब ही ईंधन वायु के प्रचंड़ बड़े भंड़ार की खोज हुई है। इसकी अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। लेकिन, अमरीका और इटली की ईंधन खनन क्षेत्र की कंपनियां इसकी मूल्यांकन कर रही हैं और यही कंपनियां इस क्षेत्र में खनन भी करेंगीं। इस ईंधन वायु भंड़ार से इजिप्ट की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ होगा, ऐसा दावा किया जा रहा है।

अमरीका की नामचीन कंपनी ‘शेवरॉन’ और इटली की ‘एनी’ कंपनी पिछले कुछ सालों से भूमध्य समुद्र के साथ इजिप्ट की सीमा में स्थित नर्गिस क्षेत्र में ईंधन का खनन कर रही हैं। तकरीबन १,८०० चौरस किलोमीटर के इस ईंधन क्षेत्र में खनन किए जा रहे ९० प्रतिशत ईंधन पर अमरीका और इटली की कंपनियों का अधिकार है। तथा, इजिप्ट की थारवा पेट्रोलियम कंपनी के पास इसका सिर्फ १० प्रतिशत हिस्सा है।

इजिप्ट में २.२३ ट्रिलियन क्युबिक मीटर ईंधन वायु भंड़ार मौजूद होने का दावा किया जा रहा है। साल २०१५ में झोहर के समुद्री क्षेत्र में ७५० अरब क्युबिक मीटर ईंधन वायु के भंड़ार की खोज की जानकारी भी सामने आयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.