अमरिकी सेना सीरिया का ईंधन लूट रही है – चीन के विदेश मंत्रालय का आरोप

बीजिंग – पिछले कई सालों से सैन्य कार्रवाई के लिए सीरिया में पैर जमाए बैठी अमरिकी सेना इस देश का ईंधन लूट रही है। इसकी वजह से सीरिया सबसे बड़े मानवीय संकट की दहलिज पर है, ऐसा आरोप चीन के विदेश मंत्रालय ने लगाया है। सीरियन माध्यमों में जारी खबर पर चीन ने यह बयान किया है।

सीरिया के हसाका प्रांत से ईंधन से भरे ५३ टैंकर अमरीका ने इराक में स्थित अपने सैन्य अड्डे के लिए भेजने की खबर सीरियन मुखपत्र ने जारी की थी। अमरिकी सेना ने इसके लिए स्थानीय कुर्द विद्रोहियों की सहायता ली, ऐसा सीरियन मुखपत्र ने कहा था। अमरीका ने पहले भी ईंधन से भरे ६० टैंकर सीरिया से इराक भेजने का आरोप लगाए थे।

इस पर बयान करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वैंग वेंबिन ने अमरीका की सीरिया में सैन्य तैनाती ईंधन चोरी करने के लिए है, ऐसा आरोप लगाया। अमरीका की इस लूट की वजह से सीरिया में ईंधन एवं मानवीय संकट निर्माण होने का दावा चीन ने किया। सीरियन सरकार के आंकड़ों के अनुसार अमरिकी सेना द्वारा प्रति दिन ८० प्रतिशत ईंधन भंड़ार की तस्करी होने के मुद्दे पर चीन के विदेश मंत्रालय ने ध्यान आकर्षित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.