उत्तर कोरिया ने किया बैलेस्टिक मिसाइल का नया परीक्षण

missile-test-new-nk-2प्योनग्यान्ग/वॉशिंग्टन – उत्तर कोरिया ने रविवार को मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की जानकारी जापान और दक्षिण कोरिया ने साझा की| उत्तर कोरिया के सुनान क्षेत्र से दागी गई यह मिसाइल ३०० किलोमीटर दूरी पर स्थित जापान के समुद्री क्षेत्र में गिरने की जानकारी जापान के अफसरों ने साझा की| रशिया-यूक्रैन युद्ध और दक्षिण कोरिया में हो रहे चुनावों की पृष्ठभूमि में यह मिसाइल परीक्षण ध्यान आकर्षित कर रहा है|

missile-test-new-nk-1रविवार को किए गए परीक्षण के दौरान उत्तर कोरिया की मिसाइल ने ६२० किलोमीटर की उंचाई तक उठी, यह जानकारी जापान ने प्रदान की है| यह परीक्षण इस वर्ष में किया गया आठवां मिसाइल परीक्षण है| इससे पहले जनवरी में उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक सात मिसाइल परीक्षण किए थे| इनमें परमाणु हमले की क्षमता वाली लंबी दूरी के ‘ह्वासॉंग-१२’ बैलेस्टिक मिसाइल का भी समावेश था| इन परीक्षणों के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग-उन ने अपने बेड़े में अमरीका को निशाना करनेवाले घातक हथियार हैं और हम इनका इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा धमकाया भी था|

‘उत्तर कोरिया काफी तेज़ी से बैलेस्टिक मिसाइल की तकनीक विकसित करती दिख रहा है| विश्‍व रशिया के यूक्रैन पर हमले पर ध्यान देने में जुटा है और ऐसी स्थिति का लाभ उठाकर उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण किया हुआ दिख रहा है| इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’, ऐसी आलोचना जापान के रक्षामंत्री नोबुओ किशी ने की| दक्षिण कोरिया एवं जापान ने भी उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर नाराज़गी जताई| कुछ ही दिन पहले अमरीका के विदेशमंत्री एंथनी ब्लिंकन ने उत्तर कोरिया द्वारा किए जा रहे यह परीक्षण अंतरराष्ट्रीय समूदाय के लिए खतरा होने का इशारा भी दिया था| फिर भी परीक्षणों का सिलसिला जारी है और उत्तर कोरिया के लगातार हो रहे यह परीक्षण अमरीका के बायडेन प्रशासन को चुनौती देते हैं, यह दावा विश्‍लेषक कर रहे हैं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.