उत्तर कोरिया ने ‘बैलेस्टिक मिसाइल’ का परीक्षण किया

north-korea-ballistic-missile-test-2सेऊल – उत्तर कोरिया ने बुधवार को बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया| उत्तर कोरिया का यह परीक्षण सिर्फ इसी क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि वैश्‍विक शांति और स्थिरता के लिए खतरा होने की चेतावनी दक्षिण कोरिया ने दी| दो दिन पहले ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग उन ने परमाणु बम निर्माण की गति बढ़ाने का ऐलान किया था| साथ ही, शत्रु पर सबसे पहले परमाणु हमला करने की धमकी भी उत्तर कोरिया के तानाशाह ने दी थी|

north-korea-ballistic-missile-test-1अगले हफ्ते १० मई को युन सूक येओल दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष पद की बागड़ोर संभालेंगे| उससे पहले उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण करके दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी, ऐसा दावा हो रहा है| बुधवार को बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके उत्तर कोरिया ने अपनी परमाणु हमले की क्षमता बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है, ऐसा सैन्य विश्‍लेषकों का कहना है|

पिछले चार महीनों में उत्तर कोरिया ने १४ मिसाइल परीक्षण किए हैं| इसमें लंबी दूरी के एवं परमाणु वाहक मिसाइलों का भी समावेश था| इनमें से लंबी दूरी के मिसाइल के दायरे में अमरीका के अति पूर्व के शहर भी होने की चेतावनी उत्तर कोरिया ने दी थी| इसके बाद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाकर अमरीका ने दक्षिण कोरिया के साथ सेना अभ्यास का ऐलान किया था| इससे उत्तर कोरिया पर विशेष असर नहीं हुआ, उल्टा इस देश ने मिसाइल परीक्षण करने का सिलसिला जारी रखा दिख रहा है|

north-korea-ballistic-missile-test-3 उत्तर कोरिया के नए मिसाइल परीक्षण की अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान ने आलोचना की है| तानाशाह किम जॉंग उन की हुकूमत इस परीक्षण के ज़रिये कोरियन क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में धकेल रही है, यह आरोप दक्षिण कोरिया और जापान लगा रहे हैं| उत्तर कोरिया के इन खतरनाक मिसाइल परीक्षण के विरोध में संयुक्त राष्ट्रसंघ प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई करें, यह मॉंग अमरीका ने उठायी है| इसके लिए, आनेवाले कुछ दिनों में राष्ट्रसंघ सुरक्षा परिषद में मतदान आयोजित करें, यह गुहार भी अमरीका लगा रही हैं|

इसी बीच अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन जल्द ही इस क्षेत्र का दौरा करेंगे| इससे पहले लगातार मिसाइल परीक्षण करके और परमाणु हमले की धमकी देकर उत्तर कोरिया ने बायडेन को चेतावनी देने की कोशिश की है, ऐसा अमरिकी माध्यमों का कहना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.