नाटो के उकसावे की वजह से यूक्रैन युद्ध शुरू हुआ – ख्रिस्तधर्मियों के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप फ्रान्सिस

वैटिकन सिटी – नाटो ने रशिया को उकसाने की वजह से यूक्रैन युद्ध शुरू हुआ, ऐसी आलोचना ख्रिस्तधर्मियों के सर्वोच्च धर्मगुरू सम्माननीय पोप फ्रान्सिस ने की है| यूक्रैन का युद्ध खत्म करने के लिए पोप फ्रान्सिस ने रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन से भेंट करने का प्रस्ताव दिया था| इसपर राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने अभी रिस्पान्स नहीं किया है| इस पृष्ठभूमि पर इटली के एक अखबार को दिए साक्षात्कार में पोप फ्रान्सिस ने यूक्रैन युद्ध के लिए नाटो को ज़िम्मेदार ठहराया दिख रहा है|

nato-provoke-ukraine-war-2पोप फ्रान्सिस युद्ध के काफी खराब परिणामों का सामना कर रहें यूक्रैन का दौरा करेंगे, ऐसी खबरें प्रसिद्ध हुई थी| लेकिन, हम यूक्रैन नहीं जाएँगे और हमारें प्रतिनिधि यूक्रैन का दौरा करेंगे, यह जानकारी पोप फ्रान्सिस ने प्रदान की| ‘यूक्रैन से भी पहले हमें रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन से भेंट करनी है| इसके लिए राष्ट्राध्यक्ष पुतिन को प्रस्ताव भी दिया गया है| लेकिन, इसपर उनका जवाब प्राप्त नहीं हुआ’, ऐसा पोप फ्रान्सिस ने इस साक्षात्कार के दौरान स्पष्ट किया| इसी के साथ यूक्रैन युद्ध के लिए नाटो की विस्तार नीति ज़िम्मेदार होने की आलोचना भी पोप फ्रान्सिस ने की|

‘नाटो इज बार्किंग एट रशियाज् डोअर’ यानी नाटो रशिया के घर तक जाकर भौंक रहा हैं, ऐसे सख्त शब्दों में पोप फ्रान्सिस ने नाटो की आलोचना की| इसपर रशिया ने रिस्पान्स किया और इसी से यूक्रैन युद्ध शुरू हुआ, ऐसा पोप फ्रान्सिस ने इस साक्षात्कार के दौरान कहा हैं| इसी के साथ यह युद्ध रोकना काफी आवश्यक होने की संवेदना पोप फ्रान्सिस ने व्यक्त की| यूक्रैन के मारिओपोल के स्टील कारखाने में फंसे यूक्रैनी सैनिकों की सुरक्षित रिहाई होगी, यह उम्मीद पोप फ्रान्सिस ने इस दौरान जताई| साथ ही पोप फ्रान्सिस ने, किसी भी देश का पक्ष लिए बिना, शांति स्थापित करने के लिए कोशिश करें, यह उम्मीद व्यक्त की है|

nato-provoke-ukraine-war-1उनके इस बयान की विश्‍वभर के माध्यमों में बड़ी चर्चा रही| पोप फ्रान्सिस को रशिया के ऑर्थडॉक्स चर्च से सहयोग स्थापित करना है| एक हज़ार साल पहलें रशिया का यह ऑर्थडॉक्स चर्च उस समय ख्रिस्तधर्मियों के प्रमुख केंद्र होनेवाले रोम से अलग हुआ था| रशियन राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करके पोप फ्रान्सिस, ऑर्थडॉक्स चर्च के साथ नए से सहयोग स्थापित करने की तैयारी में होने की जानकारी कुछ वृत्तसंस्थाओं ने साझा की है|

इसी बीच, इटली के अखबार से बातचीत करते समय पोप फ्रान्सिस ने यह कहा है कि यूक्रैन का युद्ध ९ मई को खत्म होगा, ऐसा हमें हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन ने कहा| साल १९४५ के ९ मई को रशिया ने दूसरें विश्‍वयुद्ध के दौरान नाज़ी जर्मनी पर जीत हासिल की थी| इस साल इसका विजय उत्सव मनाते समय रशिया यूक्रैन युद्ध खत्म करने का ऐलान करेगा, यह भरोसा प्रधानमंत्री ऑर्बन ने हमें दिलाया है, ऐसा पोप फ्रान्सिस ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.