यूक्रैन ‘ईयू-नाटो’ की सदस्यता से अभी भी काफी दूर – यूरोपियन नेता का बयान

eu-nato-ukraine-member-1वर्साय/किव – रशिया विरोधि युद्ध का इस्तेमाल करके यूरोपिय महासंघ और नाटो को सदस्यता देने के लिए मज़बूर करने की यूक्रैन की कोशिश कम से कम फिलहाल नाकाम होती हुई दिखाई दे रही है| यूरोपिय महासंघ एवं नाटो के नेताओं ने सदस्यता के मुद्दे पर यूक्रैन को ठेंगा दिखाने की बात शुक्रवार को स्पष्ट हुई| वर्साय में हुई बैठक में महासंघ के नेता ने इशारा दिया कि, एक रात में यूरोपिय महासंघ की सदस्यता पाने की उम्मीद यूक्रैन ना रखे| यूक्रैन को नाटो की सदस्यता शीघ्रता से देने की कोई योजना नहीं थी, यह बात भी नाटो के प्रमुख जेन्स स्टॉल्टनबर्ग ने स्पष्ट की|

eu-nato-ukraine-member-2पिछले महीने यूक्रैन में सैन्य कार्रवाई शुरू करने से पहले रशिया ने पश्‍चिमी देशों के साथ राजनीतिक स्तर पर बातचीत की थी| इस दौरान यूक्रैन को यूरोपिय महासंघ एवं नाटो की सदस्यता से दूर रखने की माँग का समावेश था| लेकिन, पश्‍चिमी देशों ने इन माँगों को ठुकराया था| यूक्रैन ने भी स्वयं को यूरोप का हिस्सा बताकर संसद में नाटो एवं महासंघ की सदस्यता के लिए विशेष प्रस्ताव पारित किए थे| पश्‍चिमी देशों ने इस मुद्दे पर यूक्रैन को बड़े-बड़े आश्‍वासन भी दिए थे|

eu-nato-ukraine-member-3असल में रशिया-यूक्रैन युद्ध शुरू होने के बाद अमरीका के साथ अन्य मित्रदेशों ने यूक्रैन को बडे पैमाने पर सहायता प्रदान की है| लेकिन, महासंघ या नाटो के सदस्य देश को जिस पैमाने पर सहायता की जा सकती है, उस पैमाने पर सहायता नहीं दी गई है| नाटो ने यूक्रैन का ‘नो फ्लाई ज़ोन’ का प्रस्ताव भी स्पष्ट शब्दों में ठुकराया है| इस पृष्ठभूमि पर यूक्रैन ने नाटो एवं यूरोपिय महासंघ की आलोचना भी की थी| कुछ दिन पहले यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने एक वीडियो में बड़ी पीड़ा से कहा कि, यूक्रैन नाटो का हिस्सा होने की योजना छोड़ सकता है|

लेकिन, इसके बाद भी दोनों प्रमुख संगठनों ने सदस्यता के मुद्दे पर अपनी भूमिका में बदलाव नहीं किया है, यह बात शुक्रवार को स्पष्ट हुई| शुक्रवार को फ्रान्स के वर्साय शहर में यूरोपिय महासंघ की बैठक हुई| इस बैठक में महासंघ के नेताओं ने यूक्रैन को शीघ्रता से सदस्यता देने की योजना ना होने का स्पष्ट किया|

eu-nato-ukraine-member-4‘फिलहाल युद्ध में उतरे किसी देश को सदस्यता देने की प्रक्रिया शुरू करना मुमकिन होगा क्या? इस सवाल का जवाब अधिकांश नहीं, यही है’, इन शब्दों में फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन ने यूक्रैन को सदस्य बनाने की संभावना ठुकराई| क्रोशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेन्कोविक ने एक रात में कोई भी यूरोपिय महासंघ में प्रवेश नहीं कर सकता, इन शब्दों में यूक्रैन को शीघ्रता से सदस्यता प्रदान करने का कोई इरादा ना होने की बात स्पष्ट की| इससे पहले महासंघ के विदेश विभाग के प्रमुख जोसेप बोरेल ने यूक्रैन और जॉर्जिया को नाटो की सदस्यता की उम्मीद दिखाना ही बड़ी गलती होने की बात कबुली|

तुर्की में हुई ऐक बैठक के दौरान नाटो के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग ने यूक्रैन को शीघ्रता से नाटो की सदस्यता देने की कोई भी योजना नहीं थी, यह स्पष्ट किया है| साथ ही करीबी दिनों में भी यूक्रैन को तुरंत सदस्यता देने की संभावना ना होने की बात स्टॉल्टनबर्ग ने कही| महासंघ एवं नाटो नेताओं के इन बयानों से रशिया विरोधि संघर्ष में अपनी तबाही कराने के बाद भी यूक्रैन को यूरोपिय महासंघ या नाटो स्वीकार नहीं करेंगे, ऐसे स्पष्ट संकेत प्राप्त हुए हैं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.