यूक्रैन में हस्तक्षेप किया तो पोलैण्ड को कुचल देंगे – रयिन नेता का इशारा

ukraine-interference-poland-2मास्को/वार्सा/किव – यूक्रैन के युद्ध में हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो रशिया पोलैण्ड को कुचल देगी, ऐसा इशारा रशिया के वरिष्ठ नेता व्लादिमीर शामानोव ने दिया| पोलैण्ड ने यूक्रैन में शांतिसैनिक भेजने का प्रस्ताव पेश किया है| इस प्रस्ताव पर रशिया से तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है| शामानोव से पहले रशिया के विदेशमंत्री सर्जेई लैवरोव ने इशारा दिया था कि, यूक्रैन में शांतिसेना तैनात हुई तो रशिया-नाटो के बीच सीधा संघर्ष छिड़ जाएगा|

ukraine-interference-poland-3रशिया के यूक्रैन पर हमलों को लगभग एक महीना पूरा हो रहा है और इस दौरान युद्ध की तीव्रता अधिक बढ़ती जा रही है| अमरीका के साथ पश्‍चिमी देश यूक्रैन को बडे पैमाने पर सहायता कर रहे हैं और इसमें आर्थिक सहायता, हथियार एवं अन्य मानवीय सहायता का भी समावेश है| रशिया विरोधि युद्ध के लिए यूक्रैन ने विदेशी सैनिकों के समावेश वाली ‘फॉरेन लिजन’ निर्माण करने की बात कही जा रही है| ऐसे में अब पोलैण्ड के शांतिसेना के प्रस्ताव का इज़ाफा हुआ है|

गुरूवार से शुरू हो रही नाटो की बैठक में पोलैण्ड यह प्रस्ताव पेश करेगा| इस प्रस्ताव के अनुसार पोलैण्ड के साथ अन्य नाटो सदस्य देशों के सैनिकों के समावेश वाली शांतिसेना का निर्माण किया जा रहा है| इसमें कम से कम १० हज़ार सैनिकों का समावेश तय किया गया है| पोलैण्ड के साथ चेक रिपब्लिक एवं स्लोवेनिया ने इस प्रस्ताव की पहल की है| कुछ दिन पहले इन तीनों देशों के वरिष्ठ नेताओं ने यूक्रैन का दौरा किया था| अमरीका ने हामी भरने पर आगे की गतिविधियों की शुरूआत होगी, ऐसा कहा जा रहा है|

ukraine-interference-poland-1लेकिन, पोलैण्ड के साथ अन्य देशों की इन गतिविधियों की तीव्र गूंज रशिया से सुनाई दे रही है| रशिया के विदेशमंत्री ने इस तरह की शांतिसेना एक बड़ा गैरज़िम्मेदाराना कदम होने का बयान किया है| साथ ही इस तरह से नाटो देशों के दल यूक्रैन में दाखिल हुए तो रशिया-नाटो सीधा संघर्ष छिड़ जाएगा, ऐसा इशारा भी विदेशमंत्री लैवरोव ने दिया| रशिया के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष दिमित्रि मेदवेदेव ने पोलैण्ड का नेतृत्व राजनीतिक नज़रिये से मूर्ख होने की आलोचना की है| ऐसे में रशिया की संसद के उप-सभापति शामानोव ने पोलैण्ड को कुचलने की धमकी दी है|

‘रशिया के नेतृत्व ने अन्य देशों को अपनी सरहदों की उचित शब्दों में पहचान कराने का समय आया है| रशिया या यूक्रैन की सीमा में १० मीटर अंदर आने का विचार भी पोलैण्ड ना करे| यदि ऐसा किया गया तो यूक्रैन युद्ध का आखिरी चरण यूक्रैन-पोलैण्ड सीमा पर लड़ा जाएगा| पोलैण्ड पर हायपरसोनिक मिसाइलों से तीव्र हमले किए जाएँगे’, यह इशारा रशिया की संसद के उप-सभापति ने दिया|

इसी बीच, ब्रिटेन ने यूक्रैन को छह हज़ार नए मिसाइल प्रदान करने का ऐलान किया है| इसमें ‘नेक्स्ट जनरेशन लाईट ऍण्टी टैंक वेपन्स’ और ‘जैवलिन’ मिसाइलों का समावेश है| इसके अलावा यूक्रैन को ढ़ाई करोड़ पौंड अतिरिक्त रक्षा सहायता प्रदान की जाएगी, यह भी ब्रिटेन ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.