म्यांमार की सत्ता हथियानेवली सेना ने लोकतंत्र के समर्थकों को धमकाया – आसियान देश म्यांमार का बहिष्कार करने की संभावना

myanmar-junta-threaten-democratic-2नैपीदॉ – म्यांमार की सत्ता हथियाने के बाद पिछले ९ महीनों से सैन्य हुकूमत अपनी ही जनता को धमका रही है| ‘विदेश में रहकर समांतर सरकार चलानेवाले लोकतांत्रिक नेताओं के लिए निधि इकठ्ठा किया तो वह हमारी हुकूमत के खिलाफ ‘टेरर फाइनान्सिंग’ यानी आतंकियों की आर्थिक सहायता मानी जाएगी, ऐसा करनेवालों पर आतंकवाद के गुनाह के तहत कार्रवाई होगी’, यह धमकी इस सैन्य हुकूमत ने दी है|

आँग स्यैन स्यू की की सरकार के ‘अंडरग्राऊंड’ नेता, अन्य लोकतांत्रिक संगठन और अल्पसंख्यांकों के सशस्त्र गुट बीते कुछ दिनों से ‘नैशनल युनिटी गवर्मेंट-एनयूजी’ यानी समांतर सरकार चला रहे हैं| अंतरराष्ट्रीय स्तर पर म्यांमार की जनता के मुद्दे उठाने के साथ जुंटा हुकूमत के अत्याचारों का पर्दाफाश करने का काम ‘एनयूजी’ कर रही है| इस समांतर सरकार को म्यांमार की जनता का बड़ा समर्थन मिल रहा है|

एक हफ्ता पहले २२ नवंबर के दिन एनयूजी ने म्यांमार की जनता से निधि से संबंधित आवाहन किया था| १०० डॉलर्स से पांच हज़ार डॉलर्स तक का निधि प्रदान करने की योजना एनयूजी ने पेश की थी| एक अरब डॉलर्स का निधि इकठ्ठा करके जुंटा हुकूमत का तख्ता पलटने का ऐलान एनयूजी ने किया था| इसके बाद म्यांमार के साथ ही विश्‍वभर में स्थायिक हुई म्यांमार की जनता ने दिखाए रिस्पांस से ६३ लाख डॉलर्स का निधि प्राप्त होने का दावा किया जा रहा है| इस पर जुंटा हुकूमत ने काफी गुस्सा व्यक्त किया है|

‘एनयूजी’ की समांतर सरकार अवैध है और उसे निधि की आपूर्ति करना म्यांमार सरकार के खिलाफ आतंकियों को सहायता प्रदान करने जैसा है, यह इशारा जुंटा हुकूमत ने दिया| जुंटा हुकूमत ने ‘एनयूजी’ को आतंकी संगठन करार दिया था| इस वजह से ‘एनयूजी’ को निधि प्रदान करनेवालों को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसी धमकी जुंटा हुकूमत ने दी है|

myanmar-junta-threaten-democratic-1स्यू की के ‘नैशनल लीग फॉर डेमोक्रसी’ पाटी की बहुमत से चुनी गई सरकार का तख्ता पलटकर म्यांमार की सेना ने १ फ़रवरी के दिन सत्ता हथियाई थी| इसके बाद म्यांमार में क्रोधित लोकतांत्रिक प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करके म्यांमार की सेना ने सत्ता हथियायी थी| इसके बाद म्यांमार में लोकतांत्रिक प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई के दौरान १,२०० से अधिक लोग मारे जाने का दावा किया जा रहा है| अपनी ही जनता लोकतंत्र के समर्थक नेताओं को गिरफ्तार करने वाली जुंटा हुकूमत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है|

आँग स्यैन स्यू की और उनके सहयोगियों को अदालती अधिकार देने से इन्कार करने वाली जुंटा हुकूमत पर म्यांमार के पड़ोसी देशों  द्वारा ही बहिकृत करने की कार्रवाई हो सकती है, ऐसे संकेत आग्नेय एशियाई देशों की ‘आसियान’ संगठन ने हाल ही में हुई एक बैठक के दौरान दिए| साथ ही जुंटा हुकूमत के समर्थक चीन की भी आसियान देशों ने आलोचना की थी|

कुछ दिन पहले अमरीका, ब्रिटेन, कनाड़ा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैण्ड और नॉर्वे ने जारी किए संयुक्त निवेदन में म्यांमार के साथ सैन्य सहयोग रोकने का ऐलान किया था| अमरीका और मित्रदेशों के इस सहयोग पर जुंटा हुकूमत ने आलोचना की थी| और अमरीका ने आवाहन किया है कि, म्यांमार की सैन्य हुकूमत को कोई भी हथियार ना बेचे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.