फ्रान्स की राजधानी पैरिस में १०० से अधिक ‘यलो वेस्ट’ प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरपैरिस – फ्रान्स की राजधानी पैरिस में शनिवार के दिन हुए ‘यलो वेस्ट’ प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने आक्रामकता से कार्रवाई की है और इस दौरान १०० से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है| पिछले वर्ष फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन के धारणाओं के विरोध में शुरू हुए यह प्रदर्शन करीबन १० महीनों से जारी है| बीच के समय में मैक्रॉन यह प्रदर्शन खतम करने में सफल हुए दिखाई दिया था| लेकिन, शनिवार के दिन ‘यलो वेस्ट’ प्रदर्शनकारियों ने राजधानी पैरिस पहुंचकर सबका ध्यान आकर्षित किया है|

‘हमें अभी भी जरूरी वेतन प्राप्त नही हो रहा और जरूरतें पूरी करने में बडी कठिनाई हो रही है| इस वजह से हमारा कहना रखने के लिए रास्तों पर उतरने के लिए हम बेबस है| यह प्रदर्शन सिर्फ राष्ट्राध्यक्ष के विरोध में नही है, बल्कि पूरी सरकार और यंत्रणा के विरोध में है’, इन शब्दों में पैरिस के प्रदर्शनकारियों ने फिर से प्रदर्शनों में शामिल होने की भूमिका स्पष्ट की| पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शनों को प्राप्त हो रहा समर्थन कम होने की बात सामने आयी थी| इस पृष्ठभूमि पर प्रदर्शनकारियों ने व्यक्त की हुई भावना यह प्रदर्शन फिर से आक्रामक होने के संकेत देनेवाली साबित हो रही है|

पिछले वर्ष नवंबर में ईंधन के दामों में हुई बढोतरी और राष्ट्राध्यक्ष मैक्रॉन ने देश के धनिक वर्ग के लिए किए निर्णयों के विरोध में ‘यलो वेस्ट’ प्रदर्शन शुरू किया गया था| शुरू के दौर में मैक्रॉन ने इस ओर अनदेखा किया और इस वजह से यह प्रदर्शन और भी तेज हुआ| अन्य यूरोपिय देश और अमरिका के गुटों ने भी इन प्रदर्शनों का समर्थन करने से इन प्रदर्शनों का दायरा बढता गया| फ्रेंच सुरक्षा यंत्रणा ने प्रदर्शनकारियों के विरोध में की कार्रवाई और इससे हुई हिंसा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह ‘यलो वेस्ट’ प्रदर्शन चर्चा का विषय बना था|

लेकिन, कुछ ही दिनों में वेतन में बढोतरी और कम वेतन पानेवालों को करों में सहुलियत देने के लिए करीबन १७ अरब यूरो का प्रावधान करने का ऐलान फ्रान्स में हुआ था| साथ ही अन्य सुधारों के लिए कदम बढाने का ऐलान होने से भी इन प्रदर्शनों की तीव्रता और उसे प्राप्त हो रहे समर्थन में कमी हुई थी| पिछले महीने में हर शनिवार के दिन होनेवाले प्रदर्शनों में शामिल होनेवाले प्रदर्शनकारियों की संख्या सैंकडों तक सीमित हुई थी|

इस पृष्ठभूमि पर शनिवार के दिन राजधानी पैरिस में करीबन पांच हजार प्रदर्शनकारी शामिल होने की बात स्पष्ट हुई है| इसमें ‘यलो वेस्ट’ प्रदर्शनों में प्रखर विचारधारा के गुट के तौर पर पहचाने जा रहे ‘ब्लैक ब्लॉक्स’ का शामिल होना ध्यान आकर्षित करनेवाला था| प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए राजधानी पैरिस में करीबन ७,५०० पुलिस तैनात किए गए थे| इन में से कई प्रदर्शनकारी हथियार एवं अन्य आपत्तिजन्य चीजों के साथ मौजूद होने का दावा करके पुलिस ने १०६ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया|

यलो वेस्ट प्रदर्शनों के नेताओं ने शनिवार के दिन पैरिस में हुए प्रदर्शन ध्यान आकर्षित करनेवाली होने का दावा किया है| फ्रान्स के अलावा यूरोप के कुछ माध्यमों ने भी इन प्रदर्शनों पर ध्यान दिया है और नजदिकी समय में यह प्रदर्शन फिर से तीव्र हो सकते है, यह इशारा भी दिया है| लेकिन राष्ट्राध्यक्ष मैक्रॉन ने यह संभावना ठुकराई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.