ईंधन परियोजनाओं को लक्ष्य करनेवाले ईरान ने सौदी नही बल्कि पूरी दुनिया पर हमलें किए – सौदी अरब के विदेश मंत्री का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध: ‘ईरान ने सीर्फ सौदी अरब के ईंधन परियोनजाओं पर हमलें नही किए है, बल्कि पूरी दुनिया पर यह हमलें किए है| इस वजह से कम से कम इसके आगे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान की सराहना ना करें| सौदी पर हुए हमलों का संज्ञान लेकर ईरान की आर्थिक सहायता करना एवं व्यापारी सहयोग स्थापित करना छोड दे’, ऐसे कडे शब्दों में सौदी अरब के विदेशमंत्री अदेल अल जुबैर ने आलोचना की है| सौदी की ईंधन परियोनजाओं पर हुए हमलों के लिए ईरान ही कैसे जिम्मेदार है, यह जानना है तो संयुक्त राष्ट्रसंघ और अंतरराष्ट्रीय विश्‍लेषक इस विषय पर शुरू जांच में शामिल हो, यह निवेदन भी जुबैर ने किया है|

‘हमारें ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों को प्रत्युत्तर देने के लिए सौदी अरब सक्षम है| लेकिन, खाडी क्षेत्र में ईरान की आक्रामकता को रोकना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है| दुसरों का बलि लेनेवाला ईरान किसी भी कार्रवाई के बिना छुट नही सकेगा, यह तय करना यही अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी साबित होती है| ईरान के हमलों की वजह से पर्शियन खाडी समेत अरब समुद्र में सागरी यातायात की आजादी एवं सुरक्षा, जागतिक ईंधन निर्यात पर असर ना हो, इस लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पहल करनी होगी’, ऐसा जुबैर ने कहा है|

पिछले चालीस वर्षों से ईरान खाडी क्षेत्र में अस्थिरता बना रहा है, यह आरोप जुबैर ने इस दौरान किया| सीरिया, ईरान और येमन में आतंकवादी भेजकर एवं हिजबुल्लाह के जरिए लेबनान को तबाह करके ईरान ने अपनी आक्रामकता दिखाई थी, इसकी याद भी जुबैर ने दिलाई| एसा होते हुए भी ईरान के इन हमलों को जवाब देने के लिए सौदी अरब तुरंत ईरान पर लष्करी कार्रवाई नही करेगा, ऐसा जुबैर ने स्पष्ट किया|

ईरान पर लष्करी कार्रवाई करना यह सौदी के सामने अंतिम विकल्प रहेगा, इससे पहले अन्य सभी विकल्पों का इस्तेमाल किया जाएगा, ऐसा कहकर जुबैर ने पूरी दुनिया को अहम संदेशा दिया है|

अलग शब्दों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ईरान को रोकने की जिम्मेदारी निभाई नही तो, तो फिर ईरान पर हमला करने के अलावा सौदी के सामने अन्य विकल्प नही रहेगा, ऐसा जुबैर अपने राजनयिक भाषा में कह रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.