ब्रेक्जिट की लडाई में एक-दुसरें के टुकडें होंगे – फ्रान्स की ब्रिटेन को चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरम्युनिक/लंदन: यूरोपिय महासंघ से ब्रिटेन बाहर निकला हो फिर भी भविष्य में एक दुसरें के संबंधों के मुद्दोंपर होनेवाला संघर्ष भीषण और असह्य साबित होगा और इसमें दोनों पक्ष एक दुसरें के टुकडे करेंगे, ऐसी कडी चेतावनी फ्रान्स ने दी है| म्युनिक में शुरू हुई बैठक के दौरान फ्रेंच विदेशमंत्री जीनय्वेस द्रियान ने यह चेतावनी देने के साथ ही यह संघर्ष जल्द खतम नही होगा, यह एहसास ब्रिटेन रखें, यह इशारा भी दिया| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने वर्ष २०२० के अंततक ब्रेक्जिटप्रक्रिया पूरी हुई होगी, यह भरोसा दिलाया है और कनाडा के धर्तीपर समझौते की मांग की है|

३१ जनवरी, २०२० के रोज ब्रिटेन यूरोपिय महासंघ से अधिकृत तरीके से बाहर निकला था| इसके बाद ३१ दिसंबर, २०२० तक का समय ट्रान्झिशनका समय तय किया गया है| इस दौरान ब्रिटेन और यूरोपिय महासंघ के बीच भविष्य में संबंध कैसे रहेंगे, इस मुद्दे पर समझौते होंगे और इसमें भी व्यापार समेत कई अन्य मुद्दों का समावेश रहेगा| इस बारे में बातचीत अभी शुरू नही हुई है और दोनों पक्ष आक्रामक पवित्रा अपनाने के संकेत दे रहे है|

ब्रेक्जिटके बाद यूरोपिय महासंघ के साथ रहनेवाले संबंधों के मुद्दे पर ब्रिटेन जल्द ही अपनी व्यापक भूमिका स्पष्ट करेगा, यह संकेत सूत्रों ने दिए है| ‘हमारी निति स्पष्ट रहेगी और हम किसी भी खास बात की मांग नही करेंगे| महासंघ ने इससे पहले ही उनके मित्रदेशों के साथ जिस तरह से समझौते किए है, उसी धर्ती पर ब्रिटेन से समझौता हो, यही उम्मीद है| सार्वभूम स्तर पर समान होनेवाले पक्षों का मित्रता से भरा सहयोग ब्रिटेन चाहता है, यह बात ब्रिटेन के प्रवक्ता ने कही है|

पर, ब्रिटेन और यूरोपिय महासंघ इन दोनों पक्षों ने एक दुसरे से सहयोग करने को लेकर होनेवाली उम्मीद अलग होने की बात पिछले दो हफ्तों से सामने आए बयानों से स्पष्ट हो रही है| ब्रिटेन के समुद्री सीमा के नजदिक मछली पकडने के हक के मुद्दे पर दोनों पक्ष एक दुसरे के विरोध में खडें रहने की बात सामने आयी है| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने ब्रिटेन एक स्वतंत्र समुद्री राष्ट्र है और इसी आधार पर अपनी सीमा में मछली पकडने के अधिकारों पर अपना नियंत्रण रहेगा, ऐसी स्पष्ट भूमिका अपनाई है|

पर महासंघ ने नियमों के अनुसार ब्रिटेन के समुद्री सीमा के नजदिकी क्षेत्र में अन्य यूरोपिय देशों को मछली पकडने का अधिकार चाहिए, यह मांग की है| खास तौर पर फ्रान्स इस मुद्दे पर काफी आक्रामक है और इस पर किसी भी प्रकार का समझौता नही होगा, ऐसी भूमिका भी अपनाई है| विदेशमंत्री द्रियान ने म्युनिक में दिए इशारे की यह पृष्ठभूमि होने की बात समझी जा रही है| फ्रेंच विदेशमंत्री ने खून से भरें संघर्ष की चेतावनी देने के साथ ही यह मुद्दा समझौते का हिस्सा है और हर कोई अपने हितसंबंध सुरक्षित रखने की कोशिश करेगा ही, यह भी स्पष्ट किया|

यूरोपिय महासंघ के वरिष्ठ अधिकार मिशेल बार्निअर ने मछली पकडने के मुद्दे के साथ ही सुरक्षा और व्यापार के नियम भी दोनों पक्षों के लिए समझौते में अहम मुद्दे रहेंगे, यह संकेत दिए है| वही, यूरोपियन कमिशन के प्रमुख उर्सुला लेयन ने वर्ष के अंत तक ब्रिटेन के साथ होनेवाले समझौते पर आशंका व्यक्त की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.