‘माली’ में फ्रेंच सेना की कार्रवाई में ३३ आतंकी ढेर – फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअबिजान – पश्‍चिमी अफ्रीका के मालीमें फ्रान्स की सेना ने की कार्रवाई में ३३ आतंकी मारे गए है, यह जानकारी फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रोन ने साझा की| माली के दक्षिणी ओर आयव्हरी कोस्टदेश की यात्रा पर होते हुए राष्ट्राध्यक्ष मैक्रोन ने यह ऐलान किया| साथ ही अफ्रीकी देशों में तैनात फ्रेंच सेना आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए काफी गंभीर होने की बात मैक्रोन ने कही|

पश्‍चिमी अफ्रीकी के माली, मॉरिशेनिया, नायजेर, बुर्किना फासो और चाड में फ्रान्स ने ४.५ हजार से भी अधिक सैनिक तैनात किए है| इन देशों में अल कायदा और आयएस से जुडे आतंकी संगठनों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए फ्रान्स ने ऑपरेशन बारखनेशुरू किया है और अपनी इस कार्रवाई को सफलता प्राप्त होने का दावा मैक्रोन ने किया| शनिवार के दिन आयव्हरी कोस्ट की यात्रा के बीच ही राष्ट्राध्यक्ष मैक्रोन ने माली के मोप्तीक्षेत्र में की गई कार्रवाई की जानकारी साझा की|

 

सेंट्रल माली में वन से भरें मोप्तीक्षेत्र में फ्रान्स ने अल कायदा से जुडी आतंकी संगठन पर किए हमले में ३३ आतंकी मारे गए है| साथ ही आतंकियों के हिरासत में होनेवाले ३ लोगों को भी रिहा करने की जानकारी राष्ट्राध्यक्ष मैक्रोन ने दी| इस कार्रवाई के लिए फ्रेंच सेना ने ड्रोन, हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया| साथ ही माली के सैनिकों के साथ जमीनी कार्रवाई भी की गई| आतंकियों ने फ्रान्स और अफ्रीकी देशों के सैनिकों पर जारी किए हमलों की पृष्ठभूमि पर इस कार्रवाई को देखा जा रहा है|

पिछले वर्ष भी फ्रान्स की सेना ने मोप्ती में कार्रवाई की थी और उस दौरान अमादू कौफा इस सबसे बडे आतंकी को मार गिराने का दावा किया था| पर, अगले कुछ दिनों में ही फ्रान्स की सेना ने किया यह दावा आतंकियों ने ठुकराया था| और कौफा का ऑडिओ भी जारी किया था| इस वजह से इस बार भी फ्रेंच सेना ने इसी क्षेत्र में कौफा के विरोध में कार्रवाई की थी क्या, यह सवाल किया जा रहा है| पर, फ्रान्स की सेना इस मुद्दे पर बयान करने से दूर रह रही है|

इसी बीच आयव्हरी कोस्ट और नायजेर इन अफ्रीकी देशों की यात्रा कर रहे फ्रेंच राष्ट्राध्यक्ष मैक्रोन ने फ्रान्स की वसाहत स्थापित करने की नीति गलत थी, यह स्वीकार किया| साथ ही फ्रान्स और अफ्रीकी देशों ने नए सहयोग की शुरूआत करना जरूरी होने का निवेदन भी राष्ट्राध्यक्ष मैक्रोन ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.