ईरान-हिजबुल्लाह के मिसाइल अड्डों की वजह से लेबनान की सुरक्षा को खतरा – अमरिकी विदेश मंत्री की चेतावनी

Third World Warबैरूत/जेरूसलम: लेबनान में हिजबुल्लाह की इस्रायलविरोधी गतिविधियां पहले ही इस देश की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो रही है| ऐसे में ईरान ने हिजबुल्लाह की सहायता से निर्माण किए मिसाइल कारखाने एवं अड्डे लेबनान की सुरक्षापर गंभीर असर करनेवाले साबित होंगे, ऐसा कडा इशारा अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने दिया है| लेबेनीज सरकार ने समय पर हिजबुल्लाह एवं ईरान की गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित किया नही तो इस्रायल की कार्रवाई का बना खतरा असल में दिखेगा, यह इशारा भी अमरिकी विदेश मंत्री ने दिया है|

पिछले हफ्ते में लेबेनान की यात्रा के दौरान विदेश मंत्री पोम्पिओ ने प्रधानमंत्री ‘साद हरिरी’ से भेंट की थी| इसके पहले पोम्पिओ ने इस्रायल की यात्रा की थी| इस यात्रा में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने पोम्पिओ के साथ बातचीत करते समय खाडी क्षेत्र के कई मुद्दों के साथ लेबनाना में हिजबुल्लाह ने बनाए मिसाइल के कारखानों के मुद्दे पर चिंता जताई थी| साथ ही पोम्पिओ ने लेबनान यात्रा में इस बारे में प्रधानमंत्री हरिरी को चेतावनी देने का निवेदन भी किया था|

ईरान, हिजबुल्लाह, मिसाइल अड्डों, वजह, लेबनान, सुरक्षा, खतरा, अमरिकी विदेश मंत्री, चेतावनी

गौरतलब है की विदेश मंत्री पोम्पिओ ने प्रधानमंत्री हरिरी से भेंट करने के बाद इस्रायल की सीमा के निकट ईरान और हिजबुल्लाह ने बनाए मिसाइल के कारखाने, भंडार और लष्करी अड्डों का मुद्दा उपस्थित किया, ऐसी जानकारी अमरिकी सूत्रों ने दी है| इस्रायल पर हमला करने के लिए बनाए गए इन मिसाइलों के कारखानों की वजह से लेबनान की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, यह चेतावनी अमरिकी विदेश मंत्री ने दी| ‘लेबनान और लेबनीज जनता को एक ही विकल्प चुनना है| लेबनान आजाद एवं गौरव का एहसास दिलाने वाला भविष्य का चुनाव करें या ईरान एवं हिजबुल्लाह ने आपके लिए तय किए हुए अंधकार से भरे भविष्य की दिशा में आगे बढना है, इसका चयन लेबनान को करना होगा’, यह बात पोम्पिओ ने डटकर सामने रखी होने की जानकारी सामने आ रही है|

साथ ही लेबनान सरकार ने इस्रायल की सीमा के निकट एवं राजधानी बैरूत के नजदिकी क्षेत्र में बनाए गए मिसाइलों के खुफिया कारखानों पर कार्रवाई करें, यह सूचना अमरिकी विदेश मंत्री ने करने की बात कही जा रही है| अमरिकी विदेश मंत्री ने दी चेतावनी के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री ने क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की, यह स्पष्ट हो नही सका है| लेकिन, लेबनान के विदेश मंत्री ‘गिब्रान बॅसिल’ इन्होंने पोम्पिओ की चेतावनी पर खुलासा किया है| ‘हिजबुल्लाह आतंकी संगठन नही है, बल्कि लेबनान की सियासी पार्टी है| यह पार्टी लेबनान में लोकप्रिय है’, यह कहकर अमरिका ने रखी मांग के नुसार हिजबुल्लाह पर कार्रवाई करना मुमकिन नही है, ऐसा बॅसिल ने कहा है|

दौरान, लेबनान में ईरान और हिजबुल्लाह से शुरू इस्रायल विरोधी गतिविधियां बंद नही हुई तो लेबनान को भी इस्रायल की कार्रवाई का सामना करना होगा, यह इशारा पहले ही इस्रायल ने दिया था| अब अमरिका भी लेबनान को यही इशारा दे रही है| साथ ही लेबनान में बडा प्रभाव रखनेवाले हिजबुल्लाह पर कार्रवाई करना मुमकिन ना होने की बात कहकर इस देश के नेता अपना बचाव कर रहे है| लेकिन, यह बचाव ज्यादा समय तक टिक नही पाएगा, इसका एहसास अमरिकी विदेश मंत्री ने लेबनान को कराया दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.