सीरिया में तैनात ‘एस-३००’ पूरी तरह से नष्ट करेंगे – इस्रायली अधिकारी की चेतावनी

Third World Warजेरुसलम/दमास्कस: सीरिया ने हमारे लडाकू विमानों के विरोध में रशिया की ‘एस-३००’ यंत्रणा का इस्तेमाल किया तो यह यंत्रणा हम पूरी तरह से ध्वस्त करेंगे, ऐसी कडी चेतावनी इस्रायल के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी जनरल योएल स्ट्रिक इन्होंने दी है| साथ ही लेबनान में हिजबुल्लाह और सीरिया में ईरान से बना खतरा खतम करने के लिए इस्रायल पूरी सिद्धता रखता है, यह दावा भी जनरल स्ट्रिक ने किया| पिछले महीने में सीरिया, लेबनान में ईरान के ठिकानों पर इस्रायल ने किए इसके आगे भी होंगे, ऐसा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने कहा था|

सीरिया, तैनात, एस-३००, पूरी तरह, नष्ट करेंगे, इस्रायली अधिकारी, चेतावनी‘इस्रायल की गतिविधियों की आजादी के लिए यदि किसी ने खतरा बनाया तो उसे हमेशा के लिए नष्ट करेंगे| और यह कैसे करना है वह बात इस्रायल भली भांती जानता है| इस्रायल अपने बेडे में जल्द ही प्रगत हथियारों की यंत्रणा की तैनाती करेगा| यह यंत्रणा पडोसी देशों की हवाई सीमा से काफी आसानी से सीरिया पर हमला करने में काबिल होगी’, यह धमकी जनरल स्ट्रिक ने खुले तौर पर दी है| यदि इन हमलों के विरोध में सीरिया ने ‘एस-३००’ जैसी यंत्रणा का इस्तेमाल किया तो उसे भी पूरी तरह से तबाह किया जाएगा और इस्रायल यह कार्रवाई करने का कानूनी अधिकार रखेगा, यह दावा भी स्ट्रिक ने किया|

अप्रैल महीने में इस्रायल ने ‘हमा’ प्रांत के ‘मसयाफ’ शहरपर हमलें किए थे| इसमें सीरिया और सीरिया में ईरान ने बनाए अड्डों को लक्ष्य किया गया था| ‘मसयाफ’ से महज कुछ ही दूरी पर सीरिया की ‘एस-३००’ तैनात थी| लेकिन, इस हमलें के दौरान यह यंत्रणा का काम कर नही सकी थी, यह जानकारी सामने आयी थी| इस हमले के बाद रशिया ने भी इस्रायल को चेतावनी दी थी| लेकिन, फिर भी इस्रायल अपनी भूमिका पर कायम है और रशिया ने सीरिया को दी ‘एस-३००’ यंत्रणा तबाह करने के लिए इस्रायली विमान चुकेंगे नही, यह स्पष्ट इशारा भी इस्रायल ने दिया है|

सीरिया पर हुए हमले के साथ ही लेबनान में ‘हिजबुल्लाह’ के विरोध में युद्ध पुकार ने के लिए हम तैयार है, यह दावा भी जनरल स्ट्रिक ने किया| लेबनान और हिजबुल्लाह एक दुसरे से अलग नही है, इस वजह से हिजबुल्लाह को रोकने के लिए लेबनान युद्ध के अलावा दुसरा विकल्प ना होने की चेतावनी इस्रायली अधिकारी ने इस दौरान दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.