कराची में ‘जैश’ द्वारा भारत में हमलों के लिए खुलेआम सड़कों पर पैसों की मॉंग

पाकिस्तानी पुलीस के सामने बेझिझक माँग रहे हैं पैसा

कराची, दि. ५ (वृत्तसंस्था) – ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के आतंकवादियों ने, भारत में फिर से पठानकोट हमले की पुनरावृत्ती करने की चेतावनी दी थी| यह हमले करने के लिए ‘जैश’ के आतंकी कराची की सड़कों पर खुलेआम पैसे माँग रहे हैं| पाकिस्तानी पुलीस की उपस्थिति में ये गतिविधियाँ चल रही हैं| इस कारण पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देनेवाली संस्कृति फिर एक बार दुनिया के सामने आई है|

‘जैश-ए-मोहम्मद’

पिछले सप्ताह में कराची में ‘जैश’ के आतंकवादी प्रार्थनास्थलों और मदरसाओं के सामने खड़े रहकर, भारत के खिलाफ कारनामें करने के लिए निधि माँग रहे हैं, ऐसा एक वीडिओ में देखने को मिल रहा है| ‘मुजाहिद्दीन को कश्मीर के संघर्ष में भारत के खिलाफ और अफगानिस्तान में अमरीका के खिलाफ़ लड़ने के लिए मदद करें’ ऐसी माँग ‘जैश’ का एक समर्थक, कराची के ‘जेकब लाईन्स’ इलाके में कर रह है, जहाँ पर पुलीस भी उपस्थित है, ऐसा इस वीडिओ में साफ दिखाई दे रहा है|

दुसरे एक वीडिओ में ‘जैश’ के आतंकी, ‘जामिया उलमू-ए-इस्लाम’ इस मदरसे के सामने झोली फैलाए हुए पैसा इकठ्ठा करने के लिए खड़े हैं, ऐसा दिखाई दे रहा है|

‘जैश’ का संस्थापक और ‘मोस्ट वाँटेड’ सूचि में शामिल आतंकी ‘मौलाना मसूद अझहर’, साथ ही, ‘हरकत उल जिहाद-अल-इस्लामी’ संगठन का सरगना ‘कारी सैफुल्लाह’ और ‘हरकत उल-मुजाहिदीन’ गुट का कमांडर ‘फझ्ल उर रेहमान-खलिल’ ये सारे आतंकी कराची के इसी ‘जामिया उलमू-ए-इस्लाम’ मदरसा के सदस्य थे|

यहीं से ‘जैश’ के खतरनाक आतंकवादी तैय्यार हुए, ऐसा दावा किया जाता है| लेकिन ‘जैश’ के आतंकी, समर्थक और संबंधित संगठनों पर किसी भी तरह की कारवाई करने के लिए पाकिस्तान राज़ी नहीं है|

सन २००२ में पाकिस्तान द्वारा ‘जैश’ पर पाबंदी लगाने की घोषणा की गयी थी| उसीके साथ, इस साल के शुरू में ही भारत के ‘पठानकोट’ हवाईअड्डे पर हुए हमले में ‘जैश’ का हाथ सामने आने के बाद पाकिस्तान ने इस संगठन पर सख्त कारवाई की होने का दावा किया था| लेकिन असल में पाकिस्तान द्वारा किसी भी तरह की कारवाई होती हुई दिखायी नहीं दे रही है| क्योंकी, कुछ ही महीनों पहले ‘जैश’ ने पाकिस्तान के ‘चेलिस्तान रेगिस्तान’ के ‘मौजगढ़’ के क़िले में अपना अड्डा जमा लिया है, ऐसी जानकारी प्रसिद्ध हुई है|

पाकिस्तान की एजन्सियाँ भले ही आतंकवाद के खिलाफ युद्ध पुकारने का दावा कर रही हों, लेकिन इसमे कुछ भी तथ्य नही है, यह इस वीडिओ से दुनिया के सामने उजागर हुया है| ‘पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन करनेवाला देश है जो, चाहे कुछ भी हो जाए, मग़र फिर भी अपनी इस भूमिका में बदलाव नही करेंगा’ ऐसी आलोचना भारत बार बार करता आया है| भारत और अफगानिस्तान में ख़ूनख़राबा करानेवाले आतंकवादियों को पाकिस्तान से सभी प्रकार का सहयोग मिलता है, इस बात को इस वीडिओ से पुष्टी मिली है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.