ढाका आतंकी हमले में ‘आयएसआय’ अभी भी शक़ के दायरे में

बांगलादेश के सूचनामंत्री का दावा

ढाका, दि. ५ (पीटीआय) –  ‘ढाका में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान की खुफिया एजन्सी ‘आयएसआय’ पर अभी भी शक की सुई बरक़रार है और इस आतंकी हमले में ‘आयएसआय’ शामील होने का इल्ज़ाम भारतीय मीड़िया ने खुद नहीं लगाया है|

hasanul-inusबांगलादेश सरकार के ज़िम्मेदार नेताओं ने यह शक जताया था’ ऐसा कहते हुए, बांगलादेश के सूचनामंत्री ‘हसनउल हक इनु’ ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है| ‘भारतीय मीड़िया द्वारा हमले के संदर्भ में पाकिस्तान पर लगाये गये इल्ज़ाम बेबुनियाद और प्रक्षोभक हैं’ ऐसी आलोचना पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने की थी| इसके बाद सूचनामंत्री इनु ने दी हुई यह प्रतिक्रिया काफी अहम मानी जाती है|

पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नफीस झकारिया ने भारतीय मीड़िया की कड़ी आलोचना की थी| बांगलादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले के लिए ‘आयएसआय’ ज़िम्मेदार हैं, ऐसा जो इल्जाम भारतीय मीड़िया ने लगाया था, उसपर झकारिया ने सख़्त ऐतराज़ जताया था| यह इल्जाम बेबुनियाद है और प्रक्षोभक है, ऐसा कहते हुुए भारतीय मिडियाने गैरजिम्मेदारी का प्रदर्शन किया है, ऐसा झकारिया  ने कहा था| साथ ही, ‘हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है, यह बांगलादेश की अधिकृत भूमिका है’ ऐसा कहते हुए झकारिया ने भारतीय मीडिया का सच सामने लाने की बात कही थी|

पर झकारिया की आलोचना के २४ घंटे बीतने से पहले ही बांगलादेश द्वारा यह प्रतिक्रिया दी गई है| बांगलादेश के सूचनामंत्री ‘हसनउल हक इनु’ ने, ‘ढाका में हुए इस आतंकी हमले के इल्ज़ाम से पाकिस्तान को अभी बरी नहीं किया जा सकता और पाकिस्तान पर अभी भी शक की सुई बरकरार है’ ऐसे संकेत दिए है| ‘भारतीय मिड़िया ने इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की कुख्यात खुफ़िया एजन्सी ‘आयएसआय’ पर जताया शक बेबुनियाद नहीं था| भारतीय मिड़िया ने खुद यह इल्जाम नहीं लगाए थे| बल्कि बांगलादेश सरकार के जिम्मेदार नेताओं ने इस हमले के सिलसिले में ‘आयएसआय’ पर शक जताया था’ ऐसा इनु ने स्पष्ट किया|

यही नहीं, बल्कि हमें पाकिस्तान के ‘आयएसआय’ की गतिविधियों की पूरी जानकारी है, ऐसा भी उन्होंने कहा था| बांगलादेश की स्वतंत्रता के बाद ‘आयएसआय’ बांगलादेश को अस्थिर बनाने की साज़िशें रचती आ रही है, यह भूल नहीं सकते, ऐसा क़रारा जवाब इनु ने दिया| साथ ही, पाकिस्तान के राजनीतिक अधिकारियों का असली चेहरा सामने लाते हुए बांगलादेश सुरक्षा यंत्रणा ने ‘ये अधिकारी जासूसी और आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं’ यह साबित किया था| पाकिस्तान और ‘आयएसआय’ बांगलादेश में आतंक फैला रहे हैं इसके पुख्ता सबुत बांगलादेश के पास है, इसकी भी याद इनु ने दिलायी|

इन सारी बातों को मद्देनज़र रखकर ही ढाका हमले की जाँच जारी है और जाँच एजन्सियाँ सभी तथ्यों पर विचारविमर्श कर ही हैं, ऐसा भी इनु ने कहा| इनु के इस स्पष्टीकरण की वजह से, ढाका में हुए आतंकी हमले में ‘आयएसआय’ के शामील होने का शक और भी गहरा होता जा रहा है| बांगलादेश की जाँचयंत्रणा ने इस हमले की बारिक़ी से जाँच की होकर, इस संदर्भ में पूरी जानकारी जल्द ही खुली की जायेगी, ऐसा कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.