इस्रायल खाड़ी देशों के साथ हवाई सुरक्षा संबंधित समझौता करने के आसार

– इस्रायली अखबार का दावा

जेरूसलम – ईरान और ईरान से जुड़े गुटों के ड्रोन एवं मिसाइल हमलों के खिलाफ इस्रायल और अरब देश गठबंधन कर रहे हैं| ईरान के इन हमलों की सुरक्षा पाने के लिए इस्रायल और खाड़ी-अरब देश जल्द ही हवाई सुरक्षा का समझौता भी कर सकते हैं| इससे ईरान के हवाई हमलों को जवाब देना आसान होगा, यह दावा इस्रायली अखबार ने किया| चार दिन पहले इस्रायल में आयोजित की गई नेगेव परिषद में इस्रायल और अरब सहयोगी देशों की इस मुद्दे पर चर्चा हुई|

israel-gulf-air-security-agreementइस्रायली वायुसेना के अधिकारी ने नाम सार्वजनिक ना करने की शर्त पर स्थानीय अखबार से बोलते हुए इस्रायल और अरब सहयोगी देशों के इस सहयोग की जानकारी साझा की|

खाड़ी के यूएई, बहरीन, इजिप्ट के साथ इस्रायल हवाई सुरक्षा यंत्रणा के मुद्दे पर संभावित गठबंधन कर सकता है, ऐसा इस अधिकारी ने कहा| नेगेव परिषद में शामिल हुए इन अरब देशों के साथ इस्रायल ने इस मुद्दे पर बातचीत की है| साथ ही सीरिया से हवाई हमले रोकने में प्राप्त हुई सफलता के नमूने भी इस्रायल ने इस दौरान पेश किए|

इस्रायल के वायुसेना प्रमुख एमिकास नॉर्किन इसकी कोशिश कर रहे हैं| इस्रायल और अरब सहयोगी देशों का यह सहयोग स्थापित हुआ तो संबंधित देशों की हवाई सुरक्षा पहले कभी नहीं थी, इतनी मज़बूत होगी, यह दावा इस अधिकारी ने किया| कुछ अरब देश ईरान और इराक की सीमा के करीब होने की वजह से ईरान के हमलों की पूर्वसूचना प्राप्त होना मुमकिन होगा, ऐसा इस्रायली अधिकारी ने कहा है|

इस्रायल या नेगेव परिषद में शामिल हुए अरब देशों ने इस खबर पर बयान नहीं किया है| लेकिन, पहले भी ड्रोन हमलों का सामना करने के लिए इस्रायल और पड़ोसी देश ‘ड्रोन’ विरोधी गठबंधन करने में जुटने की खबरें प्रसिद्ध हुईं थी| यूएई और बहरीन इस्रायल से हवाई सुरक्षा यंत्रणा खरीदने का विचार कर रहे हैं, यह दावे भी हो रहे हैं| इस्रायल के बेड़े में मौजूद अतिप्रगत हवाई सुरक्षा यंत्रणा के मुद्दे पर चर्चा होने की जानकारी सामने आयी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.