सीरियन कुर्दों पर तुर्की ने किए हमलों की वजह से आग्नेय एशिया को होनेवाला ‘आईएस’ का खतरा बढा – रशिया के रक्षामंत्री की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग: आईएसके खतरनाक आतंकी आजतक सीरियन कुर्दों के जेल में बंद थे| पर तुर्की ने सीरियन कुर्दों पर हमला करने के बाद आईएस के आतंकी बंद होनेवाले १२ जेल असुरिक्षत हुए है, यह इशारा रशिया के रक्षामंत्री सर्जेई शोईगू ने दिया| यह आतंकी अपनी रिहाई करके स्वदेश लौटेंगे| इस वजह से इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापूर, फिलिपाईन्स और थायलैंड के कुछ हिस्से मेंआईएसकी ताकद बढेगी, यह इशारा रशिया के रक्षामंत्री ने दिया है|

चीन की राजधानी बीजिंग में एक सुरक्षा संबंधी परिषद में रशिया के रक्षामंत्री बोल रहे थे| सीरिया मेंआईएसके विरोध में अमरिका और मित्रदेशों ने की लष्करी कार्रवाई को कुर्दवंशी बागी संगठनों ने सहायता की थी| कुर्दों की सहायता से अमरिका और मित्रदेशों कोआईएसको परास्त करना आसान हुआ| इस संघर्ष में पकडे गएआईएसके आतंकी पिछले कई महीनों से कुर्दों के ही कब्जें में थे| इनमें से कुछ आतंकी अपने परिवारों समेत होने का दावा हो रहा है| कुर्दों के नियंत्रण में होनेवाले १२ जेल और आठ शरणार्थी शिविरों में यह आतंकी और उनके परिवार बंद थे और तुर्की के हमलों की वजह से यह जेल अब असुरक्षित हुए है, ऐसा रशिया के रक्षामंत्री शोईगू ने कहा है|

अब यह आतंकी वहां से भाग निकलेंगे और अपने देश लौटेंगे| इनमें से कई आतंकी इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापूर, फिलिपाईन्स से यहां पर पहुंचे थे| यह सभी स्वदेश लौटने पर एशियापैसिफिक क्षेत्र के देशों को होनेवाले आतंकवाद के खतरे में बढोतरी होगी| क्योंकि इन आतंकियों की वजह से इन देशों में आईएस की ताकद बढेगी, यह इशारा रशियन रक्षामंत्री शोईगू ने दिया है| आजतक यह क्षेत्र आतंकियों के प्रभाव से अलग रहा था| पर, अगले दौर में स्थिति बदलेगी, यह चिंता शोईगू ने व्यक्त की है|

आतंकी संगठन अलग अलग जगहों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर रही है, इसका दाखिला देकर रशियन रक्षामंत्री ने इस वर्ष अप्रैल महीने में श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों का उदाहरण दिया| ‘आईएसने श्रीलंका में किए इस आतंकी हमले में २५९ लोगों की मौत हुई थी| इस क्षेत्र में चरमपंथियों का प्रभाव बढ रहा है और वहां पर ६० से अधिक संगठनों को आतंकी करार दिया गया है, यह बात रशिया के रक्षामंत्री ने दर्ज की| ऐसी स्थिति में तुर्की ने सीरियन कुर्दों पर हमलें करकेआईएसके आतंकियों को रिहा करने की गलती की गई है, यह आरोप रक्षामंत्री शोईगू ने रखा है| इसके लिए उन्होंने तुर्की पर सीधे आरोप किया नही है, फिर भी अगले दिनों में कुर्दों के नियंत्रण से भाग निकले आतंकियों की हरकतों को तुर्की जिम्मेदार होगा, यह संकेत भी रशिया के रक्षामंत्री दे रहे है|

तुर्कीआईएसके आतंकियों को रिहा करने के लिए ही हमपर हमलें कर रहा है, यह आरोप सीरियन कुर्दों की संगठनों ने किया था| साथ ही तुर्की के हमले के बादआईएसके आतंकियों की जिम्मेदारी हमपर नही रहेगी, यह भी कुर्द बागियों की संगठनों ने घोषित किया है| इस पृष्ठभूमि पर रशिया के रक्षामंत्री शोईगू ने इस मुद्दे पर दिया खतरें का इशारा ध्यान आकर्षित कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.