सीरिया के राकेट हमले से सुरक्षित रहा यात्री विमान – रशिया ने रखा इस्रायल पर आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को: ईरान की सेना ने राकेट हमलें करके युक्रैन का यात्री विमान गिराने की घटना अभी ताजी है तभी सीरिया में इस दुर्घटना की पुनरावृत्ति होते होते रह गई| करीबन १७२ यात्रियों के साथ उडान भरनवेला यात्रि विमान सीरियन सेना के राकेट हमले से बालंबाल बचा| बुधवार के दिन इस्रायल के हवाई हमलों को जवाब देने के लिए सीरियन सेना ने यह कार्रवाई की थी| पर, इस कार्रवाई के पीछे इस्रायल की साजिश होने का आरोप रशिया ने रखा है|

बुधवार देर रात के बाद सीरियन राजधानी दमास्कस के नजदिक के तीन लष्करी अड्डों पर जोरदार हवाई हमलें हुए| ईरान के लष्करी अड्डों पर हुए इन हमलों में ईरान से जुडे गुटों के करीबन २३ आतंकी मारे जाने का दावा हो रहा है| इस्रायल की गोलान पहाडी की सीमा से यह राकेट हमलें होने का आरोप करके सीरिया ने हवाई सुरक्षा यंत्रणा शुरू की थी| इस यंत्रणा ने इस्रायल के लडाकू विमानों की दिशा में राकेट छोडे| अपनी इस कारवाई से इस्रायली विमान भागने के लिए विवश होने का दावा सीरियन सेना ने किया|

इस्रायली विमानों पर हमलें करते समय राजधानी दमास्कस की हवाई सीमा से सफर कर रहे सीरियन यात्री विमान ‘शाम विंग्स’ बाल बाल बचा| सीरियन यात्रि विमान के काफी नजदिक से इस्रायली विमानों ने उडान भरने से यह घटना हुई| पर, किसी भी प्रकार की अनुचित घटना होने से पहले रशिया ने अपने खेमिम हवाई अड्डे पर सीरियन यात्रि विमान को उतारा| रशियन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव्ह ने यह जानकारी साझा की| इराक के नजफ से सीरिया पहुंच रहे इस यात्री विमान में १७२ लोग संवार थे|

सीरिया के इस राकेट हमले के लिए इस्रायल ही जिम्मेदार होने का आरोप कोनाशेंकोव्ह ने किया| यात्रि विमानों की ढाल बनाकर उडान भरना इस्रायल की गलत आदत ही है, यह कहकर कोनाशेंकोव्ह ने वर्ष २०१८ की घटना पर ध्यान आकर्षित किया| तीन वर्ष पहले इस्रायल के लडाकू विमान को लक्ष्य करने के लिए सीरियन सेना ने किए राकेट हमले में रशिया का गश्ती विमान गिरा था| इस विमान में रशिया के १५ सैनिक संवार थे|

सीरियन माध्यमों ने किए आरोप अब रशिया ने भी रखा है, इस पर इस्रायल ने अभी प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| पर, यात्रि विमान पर राकेट हमला होने की घटना के बाद पीछले महीनें हुई दुर्घटना की यादें ताजी हुई है| पिछले महीने में ईरान की सेना ने अमरिका का लडाकू विमान समझकर युक्रैन के यात्री विमान पर हमला किया था| गलत फहमी में हुए इस हमले में १७६ लोगों की मौत हुई थी| इसके बाद दुनियाभर से ईरान पर हो रही आलोचना में और भी बढोतरी हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.