‘आईएस’ ने सीरिया में किए हमलें में ३५ सैनिकों की मौत – सीरिया में हुई हार के बाद ‘आईएस’ का सबसे बडा हमला

Third World Warवॉशिंगटन: ‘आईएस’ इस आतंकी संगठन ने सीरिया की सेना पर किए हमलों में ३५ सैनिक मारे गए है| होम्स प्रांत में यह हमले किए गए है और ‘आईएस’ की ‘अमक न्यूज एजन्सी’ ने इस वृत्त का समर्थन किया है| अमरिका और सहयोग देशों ने सीरिया में ‘आईएस’ को परास्त करने का दावा हाल ही में किया था| इसके बाद ‘आईएस’ ने की यह सबसे बडी कार्रवाई साबित हुई है|

सीरिया की स्वयंसेवी गुटों ने दी जानकारी के नुसार गुरूवार रात एवं शुक्रवार के दिन होम्स प्रांत के रेगिस्तान में यह हमलें किए गए| ‘आईएस’ के आतंकियों ने शोध मुहीम में शामिल सेना की टुकडीयों को लक्ष्य किया| ‘देर? एझोर’ में किए गए हमले में दो अधिकारियों के समेत आठ सैनिक ढेर हुए| वही, होम्स के पूर्वीय हिस्से के रेगिस्तान में किए हमले में चार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ २७ सैनिकों की मौत हुई|

आईएस, सीरिया, किए हमलें, ३५ सैनिकों, मौत, हार, बाद, सबसे बडा, हमला, वॉशिंगटन‘आईएस’ के लिए काम कर रही ‘अमक’ इस वृत्तसंस्थाने इन हमलों की खबरों का समर्थन किया है| हमलें में ‘आईएस’ के छह आतंकी भी मारे जाने की बात कही जा रही है| अमरिका और सहयोगी देशों ने सीरिया में की लष्करी कार्रवाई के बाद ‘आईएस’ की हार होने के दावे किए गए थे| लेकिन, कुछ विश्‍लेषकों ने ‘आईएस’ परास्त नही हुई है और आतंकियों ने नजदिकी दुर्गम पहाडी क्षेत्र में अपना डेरा जमाया है, यह संकेत दिए थे|

सीरिया की सेना पर किया गया नया भीषण हमला इसी अड्डों पर मौजूद ‘आईएस’ के आतंकियों ने करने की बात मानी जा रही है| सीरिया में ‘आईएस’ की हार होने के बाद भी सीरियन सेना और सहयोगी गुटों ने ‘आईएस’ के आतंकियों को खोज निकालने के लिए सर्च मुहीम शुरू रखी है| यह सर्च मुहीम शुरू होते हुए भी ‘आईएस’ ने सेना को लक्ष्य किया है|

सीरियन सेना पर हुए हमलों की वजह से ‘आईएस’ की ताकद अभी भी बरकरार होने की बात स्पष्ट हुई है| नजदिकी समय में सीरिया की रेगिस्तान एवं पहाडी क्षेत्र में सीरियन लष्कर और सहयोगी गुटों को ‘आईएस’ के हमलों का सामना करना होगा, यह संकेत भी इन हमलों से प्राप्त हो रहे है| इन हमलों से ‘आईएस’ को नई ताकद प्राप्त हो सकती है, यह इशारा भी विश्‍लेषकों ने दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.