ईरान और सीरिया के मुद्दे पर अमरिका, रशिया और इस्रायल के सुरक्षा सलाहकारों की बैठक होगी

Third World Warवॉशिंगटन: खाड़ी क्षेत्र की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अमरिका, रशिया एवं इस्रायल में बड़ी चर्चा हो रही है| आनेवाले २ दिनों में इन तीनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इस्रायल में साथ मिलनेवाले हैं| अमरिका एवं ईरान के बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि पर तीनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की इस बैठक की तरफ देखा जा रहा है| तथा खाड़ी क्षेत्र में स्थिरता के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण होगी, ऐसा विश्वास इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने व्यक्त किया है|

दो हफ्तों पहले अमरिका एवं इस्राइल ने रशिया के साथ त्रिस्तरीय बैठक की घोषणा की थी| इस्रायल की राजधानी जेरुसलम में हो रही इस बैठक में अमरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन तथा रशिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलाय पात्रुशेव्ह और इस्रायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिर बेन-शबात शामिल होनेवाले हैं| पर इस बैठक के लिए दिन तय नहीं हुआ है| गुरुवार को व्हाइट हाउस में इस बारे में जानकारी देते हुए सोमवार को होनेवाले इस बैठक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन जल्द ही इस्रायल के लिए रवाना होंगे, ऐसा कहा था|

इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने बैठक का स्वागत किया है| आनेवाले हफ्ते में २४ से २६ जून तक होनेवाली यह चर्चा खाड़ी क्षेत्र में अबतक की सबसे महत्वपूर्ण गतिविधी मानी जा रही है| फरवरी महीने में रशिया के दौरे पर होते समय प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने त्रिस्तरीय बैठक का प्रस्ताव रखा था| ईरान एवं ईरान से संबंधित संगठनों की सीरिया, इराक, येमन और गाजापट्टी में शुरू गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए अमरिका, रशिया और इस्रायल ने साथ आना आवश्यक होने की भूमिका प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने प्रस्तुत की थी| इस्रायल के प्रधानमंत्री का यह प्रस्ताव अमरिका एवं रशिया ने स्वीकारने की बात दिखाई दे रही है|

बोल्टन, शबात एवं पत्रुशेव्ह इनकी इस बैठक की तरफ सभी की नजर लगी है| सीरिया के गोलान सीमा के पास ईरान एवं ईरान से जुडी संगठनों की बढ़ती गतिविधियां तथा ईरान ने हिजबुल्लाह के साथ सीरिया में निर्माण किया लष्करी अड्डा इस बारे में रशिया कौन सी भूमिका लेगा, यह महत्वपूर्ण माना जाएगा| इससे पहले रशिया ने सीरिया में ईरान की लष्करी तैनाती का विरोध किया था| साथ ही पिछले कुछ हफ्तों में सीरिया में शुरू संघर्ष को लेकर रशिया एवं ईरान में भी मतभेद निर्माण होने की खबरें प्रसिद्ध हुई थी|

दौरान इस्रायल की सुरक्षा के मुद्दे पर अमरिका एवं रशिया में मतभेद नहीं है| इसकी वजह से इस्रायल के लिए खतरनाक होनेवाले सीरिया में ईरान की लष्करी गतिविधियां रोकने का अमरिका एवं इस्रायल का प्रस्ताव रशिया मंजूर करेगा, ऐसा दावा ब्रिटेनस्थित अरबी अखबार ने कुछ दिनों पहले किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.