इराक द्वारा सीरिया में आतंकियों पर हवाई हमलें; इराकी प्रधानमंत्री की घोषणा

बगदाद, दि. २४ : इराक के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के सीमावर्ती इलाके में ‘आयएस’ के ठिकानों पर हवाई हमलें किए, ऐसी घोषणा इराक के प्रधानमंत्री ‘हैदर अल-अबादी’ ने की| ‘पिछले सप्ताह सीरिया में आतंकियों ने किए हमले की पृष्ठभूमि पर मैंने इस हमले के आदेश दिए थे’ ऐसा भी अबादी ने स्पष्ट किया|

हवाई हमलेंहफ़्तेभर पहले राजधानी बगदाद में आतंकियों ने किए कार बमविस्फोट में ४५ लोगों की जानें गई थी तथा सैकड़ों ज़ख़्मी हुए थे| सीरिया स्थित ‘आयएस’ के आतंकियों ने हमले की जिम्मेदारी का स्वीकार किया था| उसके बाद, ‘राजधानी बगदाद के बमविस्फोट के लिए ज़िम्मेदार आतंकियों पर सीधा सीरिया में घुसकर कार्रवाई करें’ ऐसे आदेश इराक के प्रधानमंत्री ‘हैदर अल-अबादी’ ने अपनी सेना को दिए थे|

सीरियन सीमा के ‘हौसेबा’ और ‘अल्बू कमाल’ इन दो इलाकों में आतंकी छिपे हैं, ऐसी जानकारी मिली थी| इस पृष्ठभूमि पर, इराक के लड़ाकू विमानों ने सीधा सीरिया में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर हमले किए| इराकी लड़ाकू विमानों की मुहिम को बड़ी क़ामयाबी प्राप्त हुई, ऐसा दावा प्रधानमंत्री अबादी ने किया| लेकिन इस हमले में कितने आतंकी मारे गए, इस पर कुछ भी बोलने से इराकी प्रधानमंत्री ने इन्कार किया|

इराक की सेना ने पहली ही बार सीधे सीरिया में घुसकर ‘आयएस’ के ठिकानों पर हमले किए, ऐसा दावा किया जाता है| पिछले कई महीनों से इराकी सेना ने उत्तरी मोसूल में ‘आयएस’ के खिलाफ़ मुहीम छेड़ दी है| इस सैनिकी मुहीम में मोसूल के अधिकांश इलाके को कब्ज़े में कर लिया, ऐसा दावा इराकी सेना कर रही है| लेकिन अभी भी मोसूल में हजारो आतंकी छिपे है, जिन्होंने लाखो इराकी जनता को बंधक बना रखा है|

इसी दौरान, कुछ ही दिन पहले इराक के प्रधानमंत्री ने, इराक के मोसूल शहर में ‘आयएस’ के खिलाफ बड़ा संघर्ष कर आतंकियों को खदेड़ दिया जाएगा, ऐसा दावा किया था| लेकिन इराकी सेना के लिए मोसूल का संघर्ष इतना आसान नहीं होगा, ऐसी चेतावनी अमरिकी विशेषज्ञ दे रहें हैं|

सीरिया के आत्मघाती हमलें में ७० मारे गए

दमास्कस, दि. २४ : ‘आयएस’ के आतंकियों ने सीरिया के ‘अल-बाब’ इस शहर में किए आत्मघाती हमले में ७० लोगों की जानें गईं; वहीं, १०० लोग ज़ख़्मी हुए हैं| कुछ ही घंटें पहले तुर्कीसमर्थक विद्रोही गुट ने ‘अल-बाब’ पर कब्ज़ा किया था| इसके बाद आतंकियों ने यह विस्फोट किया है|

‘अल-बाब’ में भीड़वाले इलाके में यह विस्फोट किया गया| मारे जानेवालों में छह तुर्कीसमर्थक विद्रोही थे, ऐसा कहा जाता है| इन्हीं विद्रोहियों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने यह हमला किया होगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है| गुरुवार को ही तुर्कीसमर्थक विद्रोहियों ने, आतंकवादियों को खदेड़कर ‘अल-बाब’ पर कब्ज़ा करने की घोषणा की थी| विद्रोहियों के हमले के कारण ‘आयएस’ के आतंकी इस शहर से भाग गये होने का दावा तुर्की ने किया था| पिछले दो महीनों में, अलेप्पो के बाद, ‘आयएस’ के चंगूल से निकल चुका यह दूसरा बड़ा शहर है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.