सीरियन सेना का ‘पालमिरा’ पर पुनः कब्ज़ा; हिजबुल्ला और अमरीका द्वारा सीरियन सेना की सहायता

बैरूत, दि. ३ : रशियन लड़ाकू विमानों ने किए हमले और सीरियन सेना की कार्रवाई से पुनः एक बार ‘आयएस’ के आतंकियों को भगा कर सीरिया ने ‘पालमिरा’ पर कब्ज़ा कर लिया| पिछले हफ्ते भर में ‘आयएस’ को लगा यह दूसरा बड़ा झटका माना जाता है| इसी दौरान, ‘पालमिरा’ के संघर्ष में सीरियन सेना को रशिया के साथ ही, लेबेनॉन का आतंकी संगठन हिजबुल्ला तथा अमरीका की ओर से भी सहायता मिली, ऐसा दावा अमरीका के एक विख्यात समाचारपत्र ने किया|

‘पालमिरा’सीरिया की सबसे प्राचीन वास्तु के तौर पर जाने जानेवाले ‘पालमिरा’ पर, पिछले वर्ष के नवंबर में ‘आयएस’ के आतंकियों ने कब्ज़ा कर लिया था| इन आतंकियों को खदेड़ने के लिए सीरियन सेना ने दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में ही मुहिम चलायी थी| तीन महीनों के संघर्ष के बाद ‘आयएस’ को पालमिरा से भगाने में कामयाबी मिली, ऐसा सीरियन सेना ने घोषित किया|

पिछले दो सालों में चार बार ‘पालमिरा’ के लिए आतंकी और सीरियन सेना में संघर्ष भड़क चुका है| हर बार पालमिरा से भागने से पहले ‘आयएस’ के आतंकी यहाँ की वास्तुओं को बड़ी हानि पहुँचाते हैं| वहीं, ‘आयएस’ को भगाने के लिए सीरियन सेना ने रशिया की सहायता ली है| इस बार भी रशियन लड़ाकू विमान और जवानों ने, ‘आयएस’ के आतंकियों पर हमले कर सीरियन सेना की सहायता की, ऐसी घोषणा रशिया के रक्षामंत्री सर्जेई शोईगू ने की|

वहीं, ‘द वॉशिंग्टन पोस्ट’ इस अमरिकी समाचार पत्र ने प्रकाशित की जानकारी के अनुसार, पालमिरा के संघर्ष में सीरियन सेना को हिजबुल्ला के आतंकियों ने खुलेआम, तथा अमरिकी लड़ाकू विमानों ने अप्रत्यक्ष तरीके से सहायता की| ईरानसमर्थक आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने, सीरीया की अस्साद समर्थक सेना की कई मोरचों पर सहायता की है| पिछले हफ्ते भी, हिजबुल्ला के आतंकी पालमिरा के नज़दीक डेरा जमा बैठे थे, ऐसा लेबेनॉन की समाचार चॅनेल पर दिखाया गया था|

पालमिरा के संघर्ष में अमरीका ने भूमिका निभाई, ऐसा सीरिया ने नहीं कहा है| लेकिन पिछले दो हफ्तों में अमरीका के लड़ाकू विमान पालमिरा पर हमले कर रहें हैं| फ़रवरी में अमरीका ने पालमिरा में ४५ हवाई हमले किये, जिनमें से २३ हवाई हमलें, आखिरी दस दिनों में अमरीकी विमानों ने पालमिरा के ‘आयएस’ के ठिकानों पर किए| इन हमलों में आतंकियों के केंद्र, टैंक्स, हथियारों के गोदाम और कमांड सेंटर्स ध्वस्त किये होने की जानकारी अमरीका के ‘सेंट्रल कमांड’ ने समय समय पर प्रकाशित की| इस जानकारी के अनुसार, अमरीका ने भी पालमिरा के संघर्ष में, रशिया और हिजबुल्ला के साथ साथ सीरियन सेना की सहायता की होने का दावा अमरीकी समाचारपत्र ने किया है|

सीरिया के संघर्ष में अमरीका रशिया के साथ मिलकर हवाई हमले नहीं कर रहा हैं, ऐसा स्पष्टीकरण अमरिकी कमांड दे रहा है| लेकिन आतंकियों के हाथ सैनिकी हथियार ना लगें इसलिए अमरीकी लड़ाकू विमान कार्रवाई कर रहे हैं, ऐसा दावा अमरीका कर रही है| अमरीकी समाचारपत्र की इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया जारी करना ट्रम्प प्रशासन ने टाला है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.