ईरान ने किया इस्रायली नौसैनिक अड्डे को लक्ष्य करने वाले ड्रोन हमलों का युद्धाभ्यास

जेरूसलम – ईरान की नौसेना ने इस्रायल के दक्षिणी ओर के ‘इलाट’ नौसेना अड्डा और विध्वंसकों की प्रतिकृति बनाकर इसपर ड्रोन हमले करने का युद्धाभ्यास किया। पिछले हफ्ते ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस्‌‍ के युद्धाभ्यास में ऐसे मॉक ड्रील किए गए थे, ऐसी जानकारी इस्रायली अखबार ने प्रदान की। इसके ज़रिये ईरान ने इस्रायल को धमकाया हैं, ऐसा दावा इस्रायली अखबार कर रहे हैं।

नौसैनिक अड्डेपिछले हफ्ते होर्मुझ की खाड़ी में ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस्‌‍ के ‘झोल्फकार १४०१’ नामक युद्धाभ्यास का आयोजन हुआ था। ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस्‌‍ ने इसके फोटो प्रसिद्ध किए थे। इस युद्धाभ्यास में ईरान ने मिसाइल्स के साथ ड्रोन्स का भी भारी संख्या में इस्तेमाल किया था। इसी युद्धाभ्यास में ईरान ने ‘अबाबिल-५’ नामक आत्मघाती ड्रोन का इस्तेमाल करके ‘हेंगम’ वर्ग के जहाज़ की प्रतिकृति नष्ट की थी। यह जहाज़ इस्रायल के इलाट नौसैनिक अड्डे पर तैनात होने का चित्र ईरान ने खड़ा किया था।

ईरान ने अपने ड्रोन्स की क्षमता प्रचंड़ बढ़ाने का दावा इस्रायली सेना कर रही हैं। इराक, सीरिया एवं येमन की आतंकी संगठन ईरान के ड्रोन्स का इस्तेमाल करके हमले कर रही हैं, यह आरोप इस्रायल ने लगाया था।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.