ईरान सीधे इस्रायल पर हमला कर सकता है – हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला की चेतावनी

बैरूत/तेहरान – ‘खाड़ी क्षेत्र में ईरान की मौजूदगी के खिलाफ इस्रायल ने आक्रामकता दिखाने की कोशिश की तो ईरान सीधे इस्रायल पर हमला कर सकता है’, ऐसी चेतावनी आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह का प्रमुख हसन नसरल्ला ने दिया| इसी बीच, ‘कुछ अरब देशों ने सहयोग स्थापित करने की वजह से इस्रायल पैलेस्टिनियों पर कर रहें कार्रवाईयों पर कोई भी असर नहीं हुआ है| उल्ठा संघर्ष से ही इस्रायल को जवाब दिया जाएगा’ ऐसा बयान करके हिज़बुल्लाह के प्रमुख ने उकसाया है|

ईरान एवं लेबनान में शुक्रवार को इस्रायल के विरोध में प्रदर्शन हुए| लेबनान की हिज़बुल्लाह जैसीं ईरान समर्थक आतंकी संगठन ने इस्रायल विरोधी प्रदर्शनों का आयोजन किया था| इन प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए हिज़बुल्लाह का प्रमुख नसरल्ला ने इस्रायल को इशारा दिया| इस्रायल खाड़ी देशों में ईरान की तैनाती पर हमले ना करें| ऐसा करने पर ईरान सीधे इस्रायल पर हमलें करेगा, ऐसा नसरल्ला ने धमकाया|

पिछले महीने से जारी गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर हिज़बुल्लाह के प्रमुख ने इस्रायल को धमकाया है, यह दावा किया जा रहा है| दो दिन पहले ही इस्रायल ने सीरिया की राजधानी दमास्कस पर हवाई हमलें किए थे| इससे चार सीरियन सैनिक मारे गए थे| इससे पहले भी इस्रायल ने सीरिया में हमलें करके ईरान के सैनिक और ईरान से संबंधित गुटों को लक्ष्य किया था| इस पृष्ठभूमि पर नसरल्ला ने इस्रायल को धमकाया, ऐसा दावा किया जा रहा हैं|

मार्च महीने के अन्त में ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान प्रांत पर मिसाइल हमलें किए थे| कुर्दिस्तान की राजधानी इरबिल में इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा ‘मोसाद’ के अड्डे को लक्ष्य करने का दावा ईरान ने किया था| मोसाद इसी अड्डे का इस्तेमाल करके ईरान एवं खाड़ी में ईरान के हितसंबंधों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, यह आरोप ईरान ने लगाया था| इस्रायल ने यदि ईरान के हितसंबंधों को फिर से लक्ष्य किया तो इरबिल की तरह जवाब मिलेगा, यह संदेश नसरल्ला ने दिया है, ऐसा ईरानी माध्यमों का कहना हैं|

इस्रायल को धमकाने के बाद हिज़बुल्लाह के प्रमुख ने इस्रायल के साथ सहयोग स्थापीत कर रहें अरब देशों को अप्रत्यक्ष इशारा दिया| ‘अरब देशों के साथ सहयोग स्थापित करना इस्रायल की बड़ी योजना का हिस्सा था| यह सहयोग स्थापित होने से इस्रायल पैलेस्टिनी और अन्य अरबों पर कर रहें कार्रवाईयों में कोई भी फरक नहीं हुआ हैं’, ऐसा आरोप नसरल्ला ने लगाया|

साथ ही सहयोग स्थापीत करके कुछ भी हासिल नहीं होगा| लेकिन, इस्रायल के विरोध मे एकजूट से संघर्ष किया तो काफी कुछ हासिल करना मुमकिन होगा, ऐसा दावा नसरल्ला ने किया| पिछले महीने से इस्रायल के तेल अवीव, बिरशेबा, बेनी ब्राक और हादेरा शहर में अकेले अकेले घुम रहें आतंकियों ने इस्रायली सुरक्षा रक्षक और नागरिकों पर किए हमलों का नसरल्ला ने स्वागत किया| साथ ही पैलेस्टिनी समर्थक इस्रायल पर ऐसें हमलें जारी रखें, यह बयान करके हिज़बुल्लाह के प्रमुख ने उकसाया है|

ईरान के राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी ने भी तेहरान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस्रायल पर हो रहें हमलों का स्वागत किया| इसी दौरान ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् के प्रमुख मोहम्मद हुसेन सालेमी और कुदस् फोर्सेस के प्रमुख इब्राहिम घनी ने इस्रायल के विरोध में संघर्ष कर रहें किसी भी गुट को ईरान का समर्थन होगा, यह ऐलान दोनों सेना नेताओं ने किया|

इसी बीच, गाज़ापट्टी की आतंकी संगठन हमास के कुछ कमांडर्स ने दो दिन पहलें ईरान की यात्रा की थी| ईरान के नेता और हिज़बुल्ला का प्रमुख इस्रायल को धमका रहे हैं और इसी बीच हमास के कमांडर्स ने ईरान का दौरा करना ध्यान आकर्षित कर रहा हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.