सौदी की कार्रवाई में येमन में बने हौथी बागियों के अड्डे तबाह – अमरिकी ड्रोन गिराने का हौथी बागियों का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध/सना: सऊदी अरब और अरब मित्र देशों ने येमन में हौथी बागियों के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमलें किए| इस कार्रवाई में हौथी बागियों का बहुत बड़ा नुकसान होने का दावा सऊदी ने किया है| साथ ही हौथी बागियों के ठिकानों से येमन की जनता दूर रहे, ऐसी सूचना करते हुए सऊदी ने आनेवाले कुछ घंटों में हौथी बागियों पर हमलें की तीव्रता बढ़ाने के संकेत दिए हैं|

बागियों ने नियंत्रण प्राप्त किए येमन की राजधानी सना में प्रमुख ठिकानों पर सऊदी एवं मित्र देशों ने हमलें किए| पश्चिम सना के अतान पहाड़ी क्षेत्र में हौथी बागी छिपकर बैठे थे| सऊदी एवं मित्र देशों के हमलों ने वहां के बागियों के अड्डे नष्ट किए हैं| इन हमलों में हुए हानि की जानकारी उजागर नहीं हुई है| पर हौथी बागियों पर हमले नहीं रुकेंगे और आगे चलकर कार्रवाई शुरू रहेगी, ऐसा सऊदी ने स्पष्ट किया है|

सऊदी अरब के सरकारी वृत्त माध्यम ने मंगलवार को प्रसिद्ध की एक खबर में येमन की जनता को आवाहन किया गया है| आनेवाले समय में येमन की जनता हौथी बागियों के ठिकानों के पास नहीं घूम सकती| हौथी बागियों के लष्करी अड्डों पर हवाई हमलें शुरु रहेंगे, ऐसे स्पष्ट संकेत सऊदी के वृत्त माध्यम ने दिए हैं| कुछ दिनों पहले हौथी बागियों ने सऊदी के आराम्का ईंधन प्रकल्प पर ड्रोन के हमलें किए थे| इन हमलों की वजह से ईंधन प्रकल्प पर आग भड़कने की बात सऊदी ने घोषित की थी| बागियों के इन ड्रोन हमलें को प्रत्युत्तर देने के लिए सऊदी ने यह कार्रवाई करने की बात दिखाई दे रही हैं|

इन हवाई हमलों के बाद हौथी बागियों ने सऊदी के अभा हवाई अड्डे पर ड्रोन हमलें करने की खबर सामने आ रही है| हौथी बागियों पर हवाई हमलें के लिए उसी हवाई अड्डे का उपयोग किया जाता है| जिसकी वजह से सऊदी की वायुसेना को लक्ष्य करने के लिए हौथी बागी इन हवाई अड्डों पर हमलें करते दिखाई दे रहे हैं| सऊदी की हौथी बागियों पर हो रही कार्रवाई और बागियों ने सऊदी के हवाई अड्डे पर किए हमलों की वजह से इस क्षेत्र में परिस्थिति अधिक बिगड़ती जा रही है|

जिसमें हौथी बागियों ने येमन की हवाई सीमा में गश्ती करनेवाले अमरिका के ड्रोन गिराने का दावा किया है| मंगलवार की रात धमार प्रांत में हौथी बागियों ने यह कार्रवाई की है| इस हमले में अमरिका का ‘एमक्यू-९ रिपर’ यह प्रगत ड्रोन नष्ट करने की बात हौथी बागियों ने कही है| अमरिका अथवा सऊदी अरब ने इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं दी है|

इससे पहले भी जून महीने में हौथी बागियों ने अमरिकी ड्रोन गिराने के दावे किए थे| ईरान से मिलनेवाले लष्करी तंत्रज्ञान का उपयोग करते हुए हौथी बागी अपने ड्रोन को लक्ष्य करने का आरोप अमरिका ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.