सौदी अरब की मध्यस्थता से हुआ येमन की सरकार और बागियों का समझौता – अमरिका ने किया समझौते का स्वागत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध: सौदी अरब का समर्थन प्राप्त हुए येमन की हादी सरकार और संयुक्त अरब अमीरात से जुडेसदर्न ट्रान्झिश्नल कौंसिल(एसटीसी) बागियों ने अहम समझौता किया है| येमन में गठबंधन की सरकार गठित करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री हादी औरएसटीसीने समझौता किया है और सौदी के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने इसके लिए मध्यस्थता की है| इस समझौते की वजह से येमन में सरकार बनाने के लिए मित्रदेशों के गुटों में हो रहा संघर्ष खतम होकर ईरान से जुडी हौथी बागियों के विरोध में लष्करी मोर्चा और भी मजबूत होगा, यह दावा सौदी के मुखपत्र ने किया है|

पिछले कुछ हफ्तों से येमन में हौथी बागियों के विरोध में सौदी के लष्करी मोर्चे में दरार पडी दिख रही थी| ‘यूएईसे जुडीएसटीसीके बागियों ने स्वतंत्र सरकार गठित करने के लिए तैयारी शुरू की थी| साथ ही हादी सरकार पर हमलें शुरू किए थे| येमन के हौदेदा और एडन यह दो प्रमुख बंदरगाह कब्जे में करने के लिए हादी सरकार और एसटीसी के बागियों में संघर्ष शुरू हुआ था|

यह संघर्ष खतम करके सौदी के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने दोनों गुटों को येमन में संयुक्त सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था| प्रधानमंत्री हादी और एसटीसी के बागियों ने सौदी का यह प्रस्ताव स्वीकार करके गठबंधन की सरकार बनाने की तैयारी की है| इस समझौते की वजह से एसटीसी के बागियों को आगे से येमन की सेना में प्रवेश मिलेगा| पर, इस समझौते के सभी मुद्दे अभी स्पष्ट किए गए नही है|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने येमन में हुए इस समझौते का स्वागत किया है| येमन में शांति प्रक्रिया के लिए यह एक अच्छी शुरूआत है और यह समझौता कामयाब करने के लिए सभी गुट इस कोशिश में शामिल हो, यह निवेदन भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया है| इस वजह से येमन में ईरान समर्थक हौथी बागी अब अलग थलग होते दिख रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.