हौथी बागी सौदी अरब की ईंधन निर्यात ‘जिरो’ करके रखेंगे – ईरानी समाचार पत्र की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध/तेहरान – येमन में हौथी बागियों ने सौदी अरब के ‘नजरान’ हवाई अड्डेपर ड्रोन हमला किया है| पिछले तीन दिनों में हौथी बागियों ने इस हवाई अड्डेपर किया यह तिसरा हमला है| इन हमलों की ओर सौदी अनदेखी ना करें, यह चेतावनी ईरान के समाचार पत्र ने दी है| सौदी अरब की ईंधन निर्यात ‘जिरो’ करने की क्षमता हौथी बागियों ने रखी है, यह इशारा इस ईरानी समाचार पत्र ने दिया है| पिछले हफ्ते में ही हौथी बागियों ने सौदी के ईंधन टैंकर्स और ईंधन पाईप लाईन पर हमलें किए थे|

अमरिका ने ईरान की ईंधन निर्यात ‘जिरो’ करने का ऐलान करके खाडी क्षेत्र में विमानवाहक युद्धपोतों की जैनाती घोषित करने के बाद सौदी अरब के ईंधन को लक्ष्य करने के लिए हमलों में बढोतरी हुई है| पिछले हफ्ते में यूएई के तट के निकट सौदी एवं अन्य देशों के कुल चार ईंधन टैकर्स पर हमलें हुए थे| इन हमलों के लिए ईरान की ओर संदिग्धता से देखा जा रहा है, ऐसे में येमन के हौथी बागियों ने इन हमलों की जिम्मेदारी स्वीकारी थी| साथ ही ‘रेड सी’ के निकट सौदी की ईंधन पाईप लाईन पर भी हौथी बागियों ने ड्रोन हमलें किए थे|

रविवार के दिन हौथी बागियों ने सौदी एवं यूएई को लक्ष्य करने के लिए धमकी दी थी| इसमें हौथी बागियों ने सौदी एवं यूएई के ३०० से अधिक ठिकाने अपने निशाने पर होने का ऐलान भी किया| अगले कुछ घंटों में ही हौथी बागियों ने सौदी के प्रमुख शहर और ठिकानों पर रॉकेट हमलें किए थे| इनमें से एक रॉकेट हमला ‘नजरान’ हवाईअड्डे पर हुआ था| सौदी में तैनात पॅट्रियॉट हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने समय पर हौथी बागियों ने किए रॉकेट हमलें नाकामयाब किए थे| लेकिन, लगातार दो दिन सौदी पर रॉकेट हमलें जारी रखने के बाद बागियों ने गुरूवार के दिन दुबारा ‘नजरान’ हवाई अड्डे को लक्ष्य किया|

सौदी ने हौथी बागियों के सभी हमलें नाकामयाब किए है और इन हमलों में जान का नुकसान नही हुआ है, यह भी स्पष्ट किया| लेकिन, ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी इनका प्रतिनिधित्व कर रहे एक समाचार पत्र ने सौदी को धमकाया है| ‘हौथी बागियों के मिसाइल और ड्रोन्स सौदी के विरोध में युद्ध करेंगे| यह मिसाइल और ड्रोन्स के दायरे में पूरा सौदी आ रहा है| इस वजह से सौदी की ईंधन निर्यात ‘जिरो’ करने का सामर्थ्य हौथी रखते है| हौथी बागियों ने सौदी पर हमलें किए तो अमरिका आपकी सहायता के लिए नही आएगी’, यह कडा इशारा ईरान के इस समाचार पत्र ने दिया है| इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में हौथी बागियों ने सौदी पर किए हमलों की याद भी इस समाचार पत्र ने करवाई है|

इस दौरान, सौदी पर हमलें कर रहे हौथी बागियों को ईरान का आर्थिक एवं लष्करी सहायता प्राप्त हो रही है, यह आरोप अमरिका ने रखा है| ईरान और हौथी बागियों में सहयोग है, यह स्पष्ट करने के लिए सौदी ने अंतरराष्ट्रीय माध्यमों के सामने सबुत भी रखे थे| लेकिन, ईरान ने यह आरोप ठुकराए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.