ब्रिटेन और जापान की कंपनियां ‘हुवेई’ के साथ किए सहयोग से पीछे हटी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन/टोकियो/बीजिंग – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने हुवेई को ब्लैक लिस्ट में शामिल किए निर्णय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से तीव्र प्रतिक्रिया उमड़ रही है| ट्रम्प इनके निर्णय के बाद अमरिका में गूगल के साथ लगभग ५ प्रमुख कंपनियों ने हुवेई के साथ संबंध तोड़ने की घोषणा की थी| उसके बाद अब ब्रिटेन और जापानी कंपनियों ने भी चीन के हुवेई के साथ सहयोग स्थगित करने का निर्णय लिया है| अमरिका ने किए निर्णय के बाद दुनिया की अन्य कंपनियों ने हुवेई के साथ संबंधों पर फिर से विचार करने की खबर को हुवेई के वरिष्ठ अधिकारी ने समर्थन दिया है| उस समय हुवेई के संस्थापक रेन झेंगफेई अमरिका को खुली चेतावनी देकर, हमारे सामर्थ्य का तुम्हें एहसास ना होने की बात सूचित की है|

पिछले हफ्ते में अमरीकी राष्ट्राध्यक्ष ने विदेशी दूरसंचार कंपनियों के विरोध में आपातकाल घोषित किया था| इस आपातकाल के पीछे चीनी दूरसंचार कंपनियों के अमरिका में निवेश, बढ़ता प्रभाव एवं उसके राष्ट्रीय सुरक्षा को होनेवाला खतरा यह घटक जिम्मेदार होने की बात कही जा रही थी| आपातकाल की घोषणा के बाद अमरिका के व्यापार विभाग ने व्यापार के बारे में ब्लैक लिस्ट प्रसिद्ध की है और उसमें चीन के हुवेई के साथ अन्य ७० कंपनियों का समावेश है|

ट्रम्प प्रशासन से ब्लैक लिस्ट घोषित होने के बाद कुछ ही दिनों में गूगल, इंटेल के साथ अमरिका के अन्य शीर्ष तकनीकी कंपनियों ने हुवेई इस चीनी कंपनी के साथ संबंध तोड़ने की घोषणा हुई थी| उसके बाद अमरिका के संसद में हुवेई से संबंध तोड़नेवाले अमरिकी कंपनियों को विशेष सहायता प्रदान करने के लिए विधेयक भी दाखिल किया गया है| इसके अनुसार दूरसंचार क्षेत्र में चीनी कंपनियों का तंत्रज्ञान बदलने के लिए ‘सप्लाई चेन ट्रस्ट फंड’ स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है| अमरिका में ५जी नेटवर्क के बाजार में सुरक्षा विषय खतरों से सुरक्षित रखने के लिए स्वतंत्र धारणा बनाने की मांग करने का वाला एक प्रस्ताव भी संसद में लाने की जानकारी सूत्रों से मिली है|

ट्रम्प इनका निर्णय एवं अमरीकी कंपनियों ने की घोषणा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया उमड़ रही है| अमरिका के बाद ब्रिटेन तथा जापान के कंपनियों ने भी हुवेई कंपनी के साथ सहयोग स्थगित करने का निर्णय लिया है| ब्रिटेन में सेमीकंडक्टर चिप्स बनानेवाली कंपनी ‘आर्म’ने हुवेई के साथ संभाव्य व्यवहार तथा उत्पादनों का प्रदाय रोकने का निवेदन जारी किया है| ब्रिटेन में ‘ईई’ एवं वोडाफोन इन दूरसंचार सेवा प्रदान करनेवाली कंपनियों ने अपनी सेवाओं में हुवेई के स्मार्टफोंस का समावेश नहीं होगा, ऐसा घोषित किया है|

जापान में ‘केड़ीडीआय’ एवं ‘वाय मोबाइल’ इन कंपनियों ने भी हुवेई के स्मार्टफोन बाजार में नहीं लाए जाएंगे, ऐसा स्पष्ट किया है| इनमें हुवेई के ५जी स्मार्टफोंस का समावेश होने के संकेत दिए गए हैं| जापान सरकार ने चीन के हुवेई एवं झेडटीई इन कंपनियों पर पहले ही पाबंदी घोषित की है| कनाडा के साथ यूरोप में भी कई देशों ने हुवेई से संबंधित सहयोग के बारे में पुनर्विचार करने की जानकारी सूत्रों ने दी है| इन सभी गतिविधियों की वजह से ५जी तंत्रज्ञान में नेतृत्व करने की महत्वाकांक्षा रखनेवाले हुवेई कंपनी एवं चीन के सत्ताधारी प्रशासन को जोरदार झटका लगने की बात मानी जा रही है|

हुवेई के संस्थापक एवं चीन के लष्कर में भूतपूर्व अधिकारी रेन झेंगफेई ने कंपनी पर होनेवाले कार्रवाई के मुद्दे पर अमरिका को खुली चेतावनी दी है| अमरिका ने हुवेई पर कार्रवाई करके गलती की है और इस देश को हमारे ताकत का एहसास न होने की बात कहते हुए उन्हें सूचित किया है| उस समय ५जी में हुवेई के स्थान को दुनिया में कोई भी कंपनी झटका नहीं लगा सकता और आनेवाले वर्षों में इस कंपनी का प्रभाव दुनिया को दिखाई देगा, ऐसा बयान भी दिया है|

दौरान ट्रम्प प्रशासन ने हुवेई के बाद चीनी ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरा क्षेत्र में सक्रिय कंपनियों पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं| आनेवाले कई महीनों में इन कंपनियों के विरोध में कार्रवाई के आदेश जारी होंगे, ऐसी जानकारी ट्रम्प प्रशासन के सूत्रों ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.